मुमताज बेगम ऐसी बनी मधुबाला, दिलीप कुमार से मोहब्बत एक झटके में हो गई खत्म

एंटरटेनमेंट डेस्क । मुमताज बेगम उर्फ मधुबाला का जन्म 14 फरवरी, 1933 को हुआ था, इसके बाद  9 साल की उम्र में ही उन्होंने फिल्म बसंत के जरिए इंड्स्ट्री में डेब्यू कर लिया था।  23 फरवरी 1969 के महज़ 36 साल की उम्र में  इस दुनिया को अलविदा कह दिया था।

Rupesh Sahu | Published : Feb 22, 2023 7:20 PM IST
17
नीलकमल से उन्होंने बतौर एक्ट्रेस किया डेब्यू

 साल 1947 में नीलकमल से उन्होंने बतौर एक्ट्रेस अपने करियर की शुरुआत की थी ।  

27
मुमताज से बनी मधुबाला

मधुबाला का असल नाम 'मुमताज बेगम जहां देहलवी' था। 10 भाई - बहनों में वे पांचवे नंबर की मुमताज जब फिल्मों में आईं तो उन्होंने अपना नाम मधुबाला कर लिया था।  
 

37
वैलेन्टाइन डे पर हुआ जन्म पर हमेशा रही प्यार की तलाश

बॉलीवुड की सबसे खूबसूरत एक्ट्रेसेस में शुमार की जाने वाली मधुबाला ने जन्म जरुर वैलेन्टाइन डे के दिन लिया था, लेकिन वे ताउम्र सच्चे प्यार की तलाश में भटकती रहीं।  

47
सलीम से खफा हो गईं थी अनारकली

मधुबाला उस दौर के सुपरस्टार दिलीप कुमार से बेपनाह मोहब्बत करती थी। लेकिन नया दौर फिल्म की शूटिंग के दौरान  लोकेशन बदलने को लेकर उनका प्रोड्यूसर से विवाद हो गया था। 

57
दिलीप कुमार से खत्म किया रिश्ता

इसमें दिलीप कुमार ने मधुबाला की इच्छा के विपरीत अपनी राय रखी थी, इससे मधुबाला इतनी नाराज हो गईं थी कि उन्होंने दिलीप कुमार से रिश्ता खत्म कर लिया था।  

67
किशोर कुमार ने बीमारी में छोड़ा साथ

मधुबाला की छोटी बहन मधुर भूषण ने एक बार इंटरव्यु में ये बात कही थी कि छोटी सी जिंदगी में दीदी सच्चे प्यार के लिए भटकती रहीं । पहले दिलीप कुमार ने फिर किशोर कुमार ने उन्हें धोखा दिया। 

77
किशोर कुमार ने बीमारी में छोड़ा साथ

मधुबाला जब गंभीर रुप से बीमार हो गई थीं तो किशोर कुमार ने उन्हें एक बंगले में अकेला छोड़ दिया था। अपने अंतिम दिनों में उनके पास कोई नहीं था ।  

ये भी पढ़ें- 

आलिया भट्ट की प्रायवेसी की तस्वीरें खींचने पर मचा बवाल, मां सोनी राजदान, शाहीन भट्ट ने भी जताई नाराज़गी

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos