विक्टोरिया बेकहम ने कृति सेनन की पिक शेयर करके कहा- loved it, शहज़ादा एक्ट्रेस का देखें स्टनिंग लुक

एंटरटेनमेंट डेस्क । पॉप सिंगर से फैशन डिजाइनर बनीं विक्टोरिया बेकहम ने एक्ट्रेस कृति सेनन की  अपने क्रिएशन के वेस्टर्न आउटफिट पर रिएक्ट किया है ।  विक्टोरिया बेकहम ने इंस्टाग्राम स्टोरीज पर स्टाइलिस्ट सुकृति ग्रोवर की एक पोस्ट को रिशेयर किया है ।

 

Rupesh Sahu | Published : Feb 22, 2023 2:59 PM IST / Updated: Feb 22 2023, 08:59 PM IST

17
सुकृति की पोस्ट को किया रिशेयर

सुकृति की पोस्ट को रिशेयर करते हुए  विक्टोरिया ने लिखा, “@kritisanon @sukritigrover द्वारा स्टाइल की गई assymetric ruched midi dress है।” उन्होंने पोस्ट में “लव्ड इट” भी जोड़ा है । 
 

27
मिंट ग्रीन मिडी ड्रेस में दिखाया स्टनिंग लुक

तस्वीरों में कृति ने विक्टोरिया क्रिएशन में से एक फुल स्लीव मिंट ग्रीन मिडी ड्रेस पहनी है।  सुकृति ने अपने इंस्टा अकाउंट पर इस आउटफिट में कृति की कई तस्वीरें पोस्ट की हैं। 

37
बेहद खूबसूरत दिख रहीं कृति सेनन

कृति ने पूरी बाजू की मिंट ग्रीन मिडी ड्रेस पहनी थी, जो विक्टोरिया के क्रिएशन में से एक है। यह पहली बार नहीं है जब विक्टोरिया ने अपने क्रिएशन की आउटफिट  पहने किसी इंडियन सेलेब्रिटी की इस तरह तारीफ की हो । 

47
नोरा फतेही की भी की थी तारीफ

इससे पहले बीते साल विक्टोरिया ने उनकी एक क्रिएशन पहने  नोरा फतेही की तस्वीर शेयर की थी। बैले डांसर ने ये आउटफिट रियलिटी शो डांस दीवाने जूनियर्स में पहना था। इस बार उन्होंने कृति सेनन पर प्यार जताया है। 

57
शहजादा केरोल से खुश हैं कृति

फिल्म में अपने किरदार के बारे में बात करते हुए, कृति ने हाल ही में समाचार एजेंसी पीटीआई से कहा था कि, " शहजादा का किरदार मेरे सबसे करीब है। यह एक एंटरटेनिंग था, इस तरह के किरदार की बात करें तो मेरे पास कुछ समय के लिए वह ग्लैम अवतार नहीं थे, क्योंकि मैं छोटे शहरों की भूमिकाएं कर रही थी, यह एकदम फ्रेश रोल है। 

67
कार्तिक आर्यन के साथ है बेहतरीन कैमेस्ट्री

फिल्म में अपने को-आर्टिस्ट कार्तिक आर्यन के बारे में बात करते हुए, कृति ने कहा था, "मुझे लगता है कि एक-दूसरे को समझने के कारण हमारे बीच बहुत अच्छी केमिस्ट्री है। मैंने और कार्तिक ने पहले भी काम किया है, इसलिए स्क्रीन पर हम दोनों के बीच बेहतर तालमेल हो जाता है। 

77
कृति का वर्क फ्रंट

कृति के पास पाइपलाइन में कई प्रोजेक्ट हैं जिनमें रिया कपूर की द क्रू भी शामिल है। फिल्म में कृति सेनन, दिलजीत दोसांझ और तब्बू भी हैं। वह टाइगर श्रॉफ के साथ फ्यूचरिस्टिक एक्शन फिल्म गणपथ में नजर आएंगी। 

ये भी देखें : 

8 PHOTOS : पहले से भी ज्यादा खूबसूरत हो गई है काजोल की बेटी, सबूत हैं ये तस्वीरें
 

Share this Photo Gallery

Latest Videos

click me!

Latest Videos

Recommended Photos