राम-सीता का बस नीरस रूप ही देखना चाहते हैं लोग, आदिपुरुष के एडीटर ने दर्शकों के विजन पर उठाए सवाल

एंटरटेनमेंट डेस्क । प्रभास और कृति सेनन स्टारर आदिपुरुष का टीज़र रिलीज होते ही विवादों में आ गया था। अब इस फिल्म से जुड़े आर्टिस्ट और मेकर के रिएक्शन सामने आ रहे हैं। आदिपुरुष के एडीटर आशीष म्हात्रे ने दर्शकों की सोच पर सवाल उठाया है।

 

Rupesh Sahu | Published : Feb 22, 2023 12:57 PM IST
18
रोमांटिक पिक्चराइजेशन पर आपत्ति

जनता ने इस फिल्म में रामायण के चरित्रों के मॉडर्न स्टाइल को पूरी तरह से नकार दिया था । सीता का मॉर्डन लुक और राम सीता की रोमांटिक पिक्चराइजेशन पर लोगों ने फिल्म मेकर की जमकर क्लास लगाई थी। 
 

28
रावण को दिखाया मुगलों जैसा

आदिपुरुष में में रावण का मुगलों जैसा कैरेक्टर पर तो नई बहस छिड़ गई थी ।  इस बीच फिल्म के एडीटर आशीष म्हात्रे ने इस पर बयान दिया है।म्हात्रे ने  आदिपुरुष के अलावा धारावी बैंक, गांधी वार्ता, और कुछ मराठी फिल्मों में एडीटर के तौर पर काम किया है।
 

38
नीरस लुक देखने के आदी हो गए दर्शक

 म्हात्रे ने पिछले साल आदिपुरुष टीज़र के रिलीज़ होने के बाद आर्टिस्ट और क्रू मेंबर को क्रिटिसाइज करने पर रिएक्ट किया है। उन्होंने कहा कि दर्शक राम और सीता को 'पुराने नीरस लुक' में देखने के आदी हैं और शायद इसी वजह से उन्हें फिल्म में प्रभास और कृति सेनन का लुक पसंद नहीं आया। 

48
दर्शकों को नहीं समझा पाए अपनी बात

फिल्म में राम और सीता के लुक के बारे में बात करते हुए म्हात्रे ने कहा कि "हो सकता है कि हम जो कुछ भी बताना चाहते थे वह दर्शकों तक नहीं पहुंच पाया है ।

58
राम- सीता का नीरस रूप देखने के आदी हैं लोग

ऐसा भी हो सकता है कि हमने जो वर्चुअल दुनिया बनाई है, दर्शकों को इसकी उम्मीद नहीं थी, राम और सीता को पुराने नीरस रूप में देखने के ही अभ्यस्त थे और उम्मीद कर रहे थे कि आदिपुरुष भी इसी तर्ज पर देखने को मिलेगी। 

68
मोबाइल पर 3डी वर्जन देखने से हुई समस्या

म्हात्रे ने बताया कि दूसरी वजह यह भी हो सकती है कि अधिकांश लोगों ने राम और सीता के 3डी वर्जन को नहीं देखा । ज्यादातर लोगों ने अपने मोबाइल फोन पर टीज़र देखा था।

78
बड़ी स्क्रीन पर टीज़र देखने के बाद बदला विचार

 जबकि कुछ लोगों ने टीज़र को फिर से 3डी में देखा, तो  उन्होंने इसके बारे में अपने विचार बदल दिए। कई लोगों ने सोशल मीडिया पर अपने बदले हुए विचार भी बताए थे। 

88
आदिपुरुष की स्टार कास्ट

आदिपुरुष में सैफ अली खान, प्रभास और कृति ने लीड रोल अदा किए हैं । आदिपुरुष को कथित तौर पर हिंदू पौराणिक महाकाव्य रामायण पर बेस्ड है। सैफ ने रावण का किरदार अदा किया है।  प्रभास को राघव और कृति को जानकी के रूप में पिक्चराइज़ किया है। 

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos