PHOTOS: इस शख्स की 2 बीवियां एक साथ हुईं प्रेग्नेंट, गोदभराई की रस्म में हुआ झगड़ा तो जड़ दिया थप्पड़

यूट्यूबर अरमान मलिक और उनकी दोनों बीवियां अक्सर चर्चा में रहती हैं। अरमान की दोनों पत्नियां साथ प्रेग्नेंट हैं, जिसके लिए गोदभराई की रस्म रखी गई थी। हालांकि, इससे पहले दोनों में झगड़ा हुआ, जिस पर अरमान ने दोनों पर हाथ उठा दिया। 

Ganesh Mishra | Published : Feb 22, 2023 3:38 PM IST / Updated: Feb 22 2023, 09:13 PM IST
110

बता दें कि अरमान मलिक की दो बीवियां हैं। इनके नाम पायल और कृतिका हैं। दोनों ही मां बनने वाली हैं और हाल ही में इनकी गोदभराई का फंक्शन रखा गया था।

210

गोदभराई से ठीक पहले का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें अरमान की दोनों पत्नियां अचानक किसी बात को लेकर झगड़ने लगती हैं। दोनों के बीच लड़ाई इतनी बढ़ गई कि इसमें अरमान मलिक को दखलंदाजी करनी पड़ी। 

310

हालांकि, अरमान मलिक जब दोनों को समझा रहे थे तो कोई मानने को तैयार नहीं था। ऐसे में झगड़ा इस कदर बढ़ गया कि अरमान ने आपा खो दिया और पायल व कृतिका पर हाथ उठा दिया। 

410

हालांकि, बाद में पता चला कि ये सब एक प्रैंक है। अरमान मलिक ने अपनी प्रेग्नेंट पत्नियों के झगड़े में उन पर जो हाथ उठाया, वो सब एक प्रैंक का हिस्सा था। अरमान मलिक ने खुद बताया कि ये लड़ाई सिर्फ यूट्यूब कंटेंट बनाने के लिए थी। उनकी दोनों पत्नियों से अच्छी अंडरस्टैंडिंग है।

510

बता दें कि अरमान मलिक ने 21 फरवरी को अपनी पत्नियों कृतिका और पायल के लिए गोद भराई का फंक्शन आयोजित किया था। इस मौके पर पायल और कृतिका दोनों ने ही पिंक कलर के लहंगे को चुना था। वहीं, अरमान और उनके बेटे चिरायु पीच कलर के कुर्ते में नजर आए थे।

610

बता दें कि अरमान मलिक पहले टिक टॉक पर वीडियो बनाते थे, लेकिन चाइनीज ऐप बैन होने के बाद उन्होंने यूट्यूब और इंस्टाग्राम पर वीडियो अपलोड करने शुरू कर दिए। 

710

अरमान अपनी दोनों पत्नियों कृतिका और पायल के साथ एंटरटेन करने वाले वीडियो बनाते हैं। बता दें कि अरमान ने 2011 में अपनी पहली पत्नी पायल मलिक के साथ अरेंज मैरिज की थी। बाद में उन्होंने पायल की ही दोस्त कृतिका से लव मैरिज कर ली। 

810

बता दें कि अरमान मलिक को उनकी पहली पत्नी पायल से एक बेटा भी है, जिसका नाम चिरायु है। कम ही लोगों को पता होगा कि अरमान का असली नाम संदीप है, और वो मुस्लिम नहीं बल्कि हिंदू फैमिली से आते हैं।

910

अरमान ने सिर्फ दूसरी शादी करने के लिए इस्लाम अपना लिया। दरअसल, हिंदू धर्म और कानून के मुताबिक पहली पत्नी के रहते हुए कोई भी शख्स उसे तलाक दिए बिना दूसरी शादी नहीं कर सकता। यही वजह है कि वो संदीप से अरमान बन गए। 

1010

बता दें कि अरमान मलिक के इंस्टाग्राम पर 16 लाख और यूट्यूब पर 20 लाख से ज्यादा फॉलोअर्स हैं। अरमान मलिक ने दिसंबर, 2022 में अपनी दोनों पत्नियों के साथ प्रेग्नेंट होने की खबर शेयर की थी। 

ये भी देखें : 

8 PHOTOS : पहले से भी ज्यादा खूबसूरत हो गई है काजोल की बेटी, सबूत हैं ये तस्वीरें

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos