Hera Pheri 3 नहीं ये है अक्षय-सुनील और परेश रावल की फिल्म का असली टाइटल, इसलिए शूट हुआ टीजर

एंटरटेनमेंट डेस्क. अक्षय कुमार, सुनील शेट्टी और परेश रावल की सुपरहिट तिकड़ी आखिरकार हेरा फेरी फ्रेंचाइजी की अगली कड़ी के लिए साथ आ गए हैं। हाल ही तीनों ने टीजर शूट किया, जिसकी फोटो वायरल हो रही है। ये टीजर क्यों शूट हुआ इसका खास कारण सामने आया है।

Rakhee Jhawar | Published : Feb 23, 2023 6:32 AM IST
16

साजिद नाडियाडवाला की फिल्म के टाइटल को लेकर भी चौंकाने वाला खुलासा सामने आया है। कहा जा रहा है कि फिल्म का टाइटल हेरा फेरी 4 रखा गया है न कि हेरा फेरी 3।

26

इसी बीच अक्षय-सुनील और परेश रावल की फिल्म हेरा फेरी 4 के शूटिंग सेट एक फोटो लीक हुई, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। इतना ही नहीं तीनों ने फिल्म का टीजर क्यों शूट किया इसका कारण भी सामने आया है। 

36

बता दें कि हाल ही में अक्षय, सुनील, परेश, निर्माता फिरोज नाडियाडवाला और अन्य पोज देते नजर आ रहे हैं। इसने फैन्स को बेचैन कर दिया और वे सोशल मीडिया पर कमेंट्स कर रहे हैं और जानने चाहते है कि इस प्रोजेक्ट पर काम कब शुरू होगा।

46

एक एंटरटेनमेंट पोर्टल की मानें तो अक्षय, सुनील और परेश ने फिल्म के लिए एक स्पेशल प्रोमो शूट किया गया है। रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि निर्माताओं को शूटिंग शुरू करने के लिए अभी कोई प्लानिंग नहीं की है। प्रोमो को जल्दबाजी में शूट किया गया है और यह केवल दर्शकों के बीच उत्सुकता पैदा करने के लिए है। फिल्म की आधिकारिक घोषणा पर अभी काम चल रहा है।
 

56

रिपोर्ट में कहा गया है कि हेरा फेरी के निर्माता अभी तक फिल्म की स्क्रिप्ट बोर्ड पर नहीं ला पाए हैं और ना ही फिल्म की लीडिंग एक्ट्रेसेस का सिलेक्शन हुआ है। वहीं, जो प्रोमो शूट किया गया है, उसे अगले हफ्ते रिलीज किया जाएगा। 

66

प्रियदर्शन द्वारा निर्देशित हेरा फेरी 2000 में रिलीज हुई थी। इसमें अक्षय, सुनील, परेश और तब्बू लीड रोल में थे। दूसरा पार्ट 2006 में आया, जिसे नीरज वोरा द्वारा निर्देशित किया गया था। इसमें अक्षय, परेश, सुनील, बिपाशा बसु, राजपाल यादव और रिमी सेन लीड रोल में थे। 

ये भी पढ़ें..
बिकिनी पहन बाथरूम में चुपचाप ये काम कर रही थी दिशा पाटनी, देखते ही लोगों को कर डाले ऐसे डर्टी सवाल

क्या राखी सावंत के मर्डर की प्लानिंग कर रहे थे आदिल दुर्रानी, ड्रामा क्वीन ने खुलासा कर मचाई खलबली

ONE फिल्म वंडर बनकर रह गई सलमान खान की ये हीरोइन, एक गलती ने चौपट कर दिया पूरा करियर

नंगापन स्टाइल स्टेटमेंट बन गया, SEXY नम्रता मल्ला को ऐसी हालत में डांस करता देख भड़के लोग, लगाई फटकार

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos