Salman Khan के लिए लड़की मिल गई? किसने इस 31 साल छोटी हीरोइन को बताया भाभी

Published : Mar 03, 2025, 08:51 PM IST
Salman Khan Hania Amir

सार

राखी सावंत ने सलमान खान के लिए एक पाकिस्तानी एक्ट्रेस को दुल्हन के रूप में चुना है। उन्होंने एक वीडियो में हानिया को अपनी भावी भाभी बताया और सलमान से शादी करने का आग्रह किया।

राखी सावंत अपने बोल्ड स्टेटमेंट्स के लिए खूब चर्चा में रहती हैं। वे जो बोलना चाहती हैं, उसे कहने में किसी तरह की झिझक महसूस नहीं करतीं। अब उन्होंने 59 साल के सलमान खान की शादी का जिक्र छेड़ा है। इतना ही नहीं, उन्होंने तो उस हीरोइन का नाम भी बता दिया है, जिससे वे सलमान की शादी कराना चाहती हैं। दरअसल, सोशल मीडिया पर राखी सावंत का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वे बड़े जोश में पाकिस्तान की एक एक्ट्रेस को सलमान खान की बीवी और अपनी भाभी बनाने की इच्छा जाहिर कर रही हैं।

राखी सावंत ने सलमान खान के लिए किसको चुना?

राखी सावंत ने सलमान खान के लिए जिस पाकिस्तानी एक्ट्रेस को चुना है, उनका नाम हानिया आमिर है। दिलचस्प बात यह है कि हानिया उम्र में सलमान से 31 साल छोटी हैं। फिर भी राखी वायरल वीडियो में 28 साल की इस एक्ट्रेस को अपनी भाभी बता रही हैं। राखी वायरल वीडियो में पाकिस्तानी की जर्सी पहने हुए हैं और कह रही हैं, "सलमान भाई, मैंने तो भाभी चुन ली है। हानिया। अब आप हानिया से ही शादी करेंगे। आपकी इतनी गर्लफ्रेंड हो सकती हैं तो हानिया बीवी क्यों नहीं हो सकती? सलमान मेरे भाई और हानिया मेरी भाभी पाकिस्तान से।" राखी सावंत का वीडियो आप यहां देख सकते हैं:-

 

 

राखी सावंत के वीडियो पर आए ऐसे कमेंट

राखी का वायरल वीडियो देखने के बाद एक इंटरनेट यूजर ने लिखा है, "पागल औरत है ये।" एक अन्य यूजर का कमेंट है, "पता नहीं, ये कौनसा नशा करती है वैसे।" एक यूजर ने लिखा, "आंटी क्या बकवास कर रही है।" एक यूजर ने लिखा, "इसे कोई मेंटल हॉस्पिटल दिखा कर आओ।"

कौन हैं पाकिस्तानी एक्ट्रेस हानिया आमिर?

हानिया आमिर पाकिस्तान की टीवी और फिल्म एक्ट्रेस हैं। उन्होंने 2017 में शो 'तितली' से टीवी डेब्यू किया था। बाद में वे पाकिस्तान के 'अना', 'ना मालूम अफराद 2', ''परवेज है जुनून', 'मेरे हमसफ़र' और 'कभी मैं कभी तुम' जैसे शोज और फिल्मों में दिख चुकी हैं।

PREV

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Read more Articles on

Recommended Stories

Dhurandhar box office day 39: धुरंधर ने छठे सोमवार कर डाली इतनी कमाई, देखें कुल कलेक्शन
8 PHOTOS में देखें कृति सेनन की बहन की वरमाला से लेकर सात फेरों तक की झलक