Salman Khan के लिए लड़की मिल गई? किसने इस 31 साल छोटी हीरोइन को बताया भाभी

राखी सावंत ने सलमान खान के लिए एक पाकिस्तानी एक्ट्रेस को दुल्हन के रूप में चुना है। उन्होंने एक वीडियो में हानिया को अपनी भावी भाभी बताया और सलमान से शादी करने का आग्रह किया।

राखी सावंत अपने बोल्ड स्टेटमेंट्स के लिए खूब चर्चा में रहती हैं। वे जो बोलना चाहती हैं, उसे कहने में किसी तरह की झिझक महसूस नहीं करतीं। अब उन्होंने 59 साल के सलमान खान की शादी का जिक्र छेड़ा है। इतना ही नहीं, उन्होंने तो उस हीरोइन का नाम भी बता दिया है, जिससे वे सलमान की शादी कराना चाहती हैं। दरअसल, सोशल मीडिया पर राखी सावंत का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वे बड़े जोश में पाकिस्तान की एक एक्ट्रेस को सलमान खान की बीवी और अपनी भाभी बनाने की इच्छा जाहिर कर रही हैं।

राखी सावंत ने सलमान खान के लिए किसको चुना?

राखी सावंत ने सलमान खान के लिए जिस पाकिस्तानी एक्ट्रेस को चुना है, उनका नाम हानिया आमिर है। दिलचस्प बात यह है कि हानिया उम्र में सलमान से 31 साल छोटी हैं। फिर भी राखी वायरल वीडियो में 28 साल की इस एक्ट्रेस को अपनी भाभी बता रही हैं। राखी वायरल वीडियो में पाकिस्तानी की जर्सी पहने हुए हैं और कह रही हैं, "सलमान भाई, मैंने तो भाभी चुन ली है। हानिया। अब आप हानिया से ही शादी करेंगे। आपकी इतनी गर्लफ्रेंड हो सकती हैं तो हानिया बीवी क्यों नहीं हो सकती? सलमान मेरे भाई और हानिया मेरी भाभी पाकिस्तान से।" राखी सावंत का वीडियो आप यहां देख सकते हैं:-

Latest Videos

 

 

राखी सावंत के वीडियो पर आए ऐसे कमेंट

राखी का वायरल वीडियो देखने के बाद एक इंटरनेट यूजर ने लिखा है, "पागल औरत है ये।" एक अन्य यूजर का कमेंट है, "पता नहीं, ये कौनसा नशा करती है वैसे।" एक यूजर ने लिखा, "आंटी क्या बकवास कर रही है।" एक यूजर ने लिखा, "इसे कोई मेंटल हॉस्पिटल दिखा कर आओ।"

कौन हैं पाकिस्तानी एक्ट्रेस हानिया आमिर?

हानिया आमिर पाकिस्तान की टीवी और फिल्म एक्ट्रेस हैं। उन्होंने 2017 में शो 'तितली' से टीवी डेब्यू किया था। बाद में वे पाकिस्तान के 'अना', 'ना मालूम अफराद 2', ''परवेज है जुनून', 'मेरे हमसफ़र' और 'कभी मैं कभी तुम' जैसे शोज और फिल्मों में दिख चुकी हैं।

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

फ्लाई ओवर पर गाय का झुंड़ देख CM Rekha Gupta ने रुकवाया काफिला और फिर...
नेहा धूपिया ने रेड गाउन में ढाया कहर #shorts
SHOCKING: गुजरात के स्कूल में चुनौती स्वीकार करने के बाद 40 छात्रों ने खुद को मारा ब्लेड
गाजा के लोगों को सोमालीलैंड में बसाएंगे ट्रंप! एक्सपर्ट से जानें चौंकाने वाले फैक्ट
Chandra Shekhar को पसंद नहीं आया Saugat-e-Modi, कहा- सियासत इस कदर लोगों पर एहसान करती है, फिर...