Flashback : इस Ambani के साथ जुड़ चुका Aishwarya Rai का नाम, क्या थी सच्चाई?

Published : Mar 03, 2025, 06:07 PM ISTUpdated : Mar 03, 2025, 06:16 PM IST
aishwarya rai bachchan raised voice against harassment

सार

ऐश्वर्या राय और अनिल अंबानी के अफेयर की खबरों ने एक समय खूब सुर्खियां बटोरीं। जानिए क्या था इन अफवाहों का सच और ऐश्वर्या ने कैसे किया रिएक्ट।

aishwarya rai affair rumors Anil Ambani : अमिताभ बच्चन की बहू और अभिषेक की पत्नी ऐश्वर्या राय पूर्व मिस वर्ल्ड रह चुकी हैं। पूरी दुनिया में आज भी उनकी खूबसूरती के चर्चे होते हैं। बॉलीवुड में एंट्री के बाद तो सलमान खान और विवेक ओबेरॉय के साथ उनका नाम जुड़ा, हालांकि भारत के सबसे धनी परिवार के शख्स के साथ उनके अफेयर के चर्चे ने सबके कान खड़े कर दिए थे।

 ऐश्वर्या राय रह गई थी इस बात को सुनकर हैरान

अब से करीब 21 वर्ष पहले जब ऐश्वर्या ग्लैमर वर्ल्ड की सनसनी बनी हुईं थीं, इस दौरान एक अफवाह ने सबको चौंका दिया था। ताल एक्ट्रेस का नाम मुकेश अंबानी की छोटे भाई अनिल अंबानी के साथ जोड़ा जा रहा था, जो पहले से ही एक्ट्रेस टीना मुनीम को अपना जीवनसाथी बना चुके थे।

ऐश्वर्या राय बच्चन और अनिल अंबानी के बीच कथित अफेयर की खबर वाकई चौंकाने वाली थी। ऐश्वर्या खुद भी इस अजीबोगरीब अफवाहों से हैरान थीं। उन्हें तो यकीन ही नहीं हो रहा था कि भारत के सबसे रईस फैमिली में शामिल किसी अंबानी के साथ उनका नाम जोड़ा जा रहा है। जब एक इंटरव्यू में उनसे इस बारे में पूछा गया तो वे शॉक्ड हो गई  थीं।

इंटरव्यू में इस सवाल को सुन ऐश्वर्या राय हुई सरप्राइज

ऐश्वर्या ने अनिल अंबानी के साथ डेटिंग की अफवाहों के बारे में पूछे जाने पर तल्खी भरे लहजे में कहा, मैं बैठकर सोचती हूं कि क्यों हर बार मेरा नाम किसी चीज़ को सजाने के लिए इस्तेमाल किया जाता है। जब मुझे इसके बारे में पता चला, तो मुझे बहुत हर्ट हुआ। मैं उनसे यदा कदा ही मिली हूं। आखिरी बार हम भरत शाह के जन्मदिन की पार्टी में मिले थे, हम टीना और अन्य लोगों के साथ एक टेबल पर बैठे थे। मैं तो अब हैरान रह गई हूं। मुझे यह जानकर भी झटका लगा कि मेरा उनके साथ करोड़ों रुपये का Pre-nup contract है। हैलो, क्या वे मेरे बारे में बात कर रहे हैं?" । 

साल 2004 में ईटाइम्स के साथ इंटरव्यू में ऐश्वर्या ने से पूछा गया,  क्या आपके और अनिल अंबानी के  बीच प्री-न्यूप अनुबंध पर हस्ताक्षर किए गए थे ? ऐश्वर्या इस झूठे दावे से भी हैरान थीं कि उन्होंने ऐसा कोई कॉन्ट्रेक्ट किया है। उन्होंने इसी इंटरव्यू में कहा, "क्या यह मेरे बारे में भी है ?" 

ऐश्वर्या राय ने थामा अभिषेक का हाथ 

इस बीच, ऐश्वर्या ने साल 2007 में अमिताभ बच्चन के बेटे अभिषेक के साथ शादी कर ली। इस जोड़े की एक बेटी है जिसका नाम आराध्या बच्चन है। एक्ट्रेस को आखिरी बार मणिरत्नम की पोन्नियिन सेलवन II में देखा गया था।

 

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

धुरंधर से पहले देखें ये 5 सबसे वायलेंट फिल्में, चौथे वाली देख खड़े होंगे रोंगटे
कितनी है Dhurandhar के इन 7 स्टार्स की उम्र, कौन सबसे बड़ा और कौन छोटा, जानें