Raksha Bandhan 2025: बॉलीवुड सितारों ने कुछ यूं सेलिब्रेट किया राखी का त्योहार, देखें PHOTOS

Published : Aug 09, 2025, 05:20 PM IST
Raksha Bandhan 2025

सार

Celebs Raksha Bandhan 2025: अक्षय कुमार, संजय दत्त, रकुल प्रीत सिंह, पलक तिवारी आदि सेलेब्स ने 9 अगस्त को रक्षाबंधन के खास मौके पर तस्वीरें शेयर कीं और अपने भाई-बहनों को शुभकामनाएं दीं।

9 अगस्त को दुनियाभर में रक्षा बंधन का त्योहार सेलिब्रेट किया जा रहा है। इस खास मौके पर अक्षय कुमार, पलक तिवारी, संजय दत्त, आदि जैसे सेलेब्स ने अपने राखी सेलिब्रेशन की फोटोज इंस्टाग्राम पर शेयर कर अपने भाई-बहनों को हार्दिक शुभकामनाएं दीं।

सेलेब्स ने कैसे सेलिब्रेट किया राखी का त्योहार

जहां अक्षय कुमार ने बहन अलका के साथ फोटो शेयर कर लिखा, 'आंखें बंद हैं, तो मां दिख रही हैं और आंखें खोल कर तेरी मुस्कान। लव यू अलका। हैप्पी राखी।' संजय दत्त ने अपनी बहनों के साथ फोटोज शेयर कर लिखा, 'प्रिया और अंजू, तुम्हें अपनी बहनों के रूप में पाना मेरे लिए जिंदगी का सबसे बड़ा आशीर्वाद है। मेरे जीवन को प्यार और शक्ति से भरने के लिए शुक्रिया। रक्षाबंधन की शुभकामनाएं।' रकुल प्रीत सिंह ने भी अपने भाई अमन प्रीत सिंह को राखी बांधते हुए फोटो शेयर कर लिखा, 'भाई-बहन का बंधन जो हमेशा बना रहता है। हम दोनों अब और हमेशा एक-दूसरे की रक्षा करते हैं। मेरे पागल भाई को हैप्पी रक्षाबंधन। मैं तुमसे बहुत प्यार करती हूं।' वहीं पलक तिवारी ने रक्षाबंधन के खास मौके पर छोटे भाई को राखी बांधते हुए फोटो शेयर की और लिखा, ‘मेरे एंजल को राखी की शुभकामनाएं। दीदी हमेशा तुम्हारी रक्षा करेंगी।’

 

 

 

 

 

 

 

 

ये भी पढ़ें..

KSBKBT 2: विरानी परिवार में होगी बड़ी चोरी, शो में आएंगे 3 भयानक TWIST

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

DDLJ के 30 साल: लंदन में शाहरुख-काजोल ने ‘राज-सिमरन’ की प्रतिमा का किया अनावरण
सैयारा की हसीना अनीत पड्डा का ग्लैमरस अवतार, दनादन मारे कातिलाना पोज