
Ram Charan Wife Upasana Konidela At Prayagraj Mahakumbh.धर्मनगरी प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ में सेलेब्रिटीज का पहुंचना और संगम में डुबकी लगाना जारी है। अब इस लिस्ट में सुपरस्टार राम चरण की बीवी उपासना कोनिडेला का नाम भी शामिल हो गया है। वे हाल ही में अपनी बहन अनुष्पला कमिनेनी इब्राहिम और गर्ल-गैंग के साथ प्राइवेट जेट से प्रयागराज पहुंचीं। उन्होंने अपनी यात्रा की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की हैं, जो वायरल हो रही हैं।
उपासना कोनिडेला ने शुक्रवार को अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर तस्वीरें शेयर करते हुए पहली तस्वीर के कैप्शन में लिखा है, "3 Laddoos।" वे इस तस्वीर में हैदराबाद इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर नज़र आ रही हैं।
यह भी पढ़ें : फ्लॉप हीरोइन ने महाकुंभ में लगाई डुबकी, देखकर लोग बोले- ये कौन है बे?
अगली तस्वीर में गर्लगैंग के साथ पोज देते हुए उपना ने कैप्शन में लिखा है, "No Filters For Kumbh."
अगली तस्वीर में उपासना अपनी बहन और दोस्तों के साथ प्राइवेट जेट के साथ पोज दे रही हैं, जिसके कैप्शन में लिखा है, "Blessed & Frozen." उन्होंने एक वीडियो भी शेयर किया है, जिसमें महाकुंभ के दौरान गंगा मैया की खूबसूरती दिखाई दे रही है।
यह भी पढ़ें : बोल्ड एक्ट्रेस बनी सनातनी, प्रयागराज महाकुंभ में लगाई डुबकी, देखें 6 PHOTOS
प्रयागराज महाकुंभ की यात्रा के दौरान उपासना कोनिडेला के पति राम चरण नहीं थे। बताया जा रहा है कि राम चरण इन दिनों अपनी अगली फिल्म 'Buchi Babu Sana' की शूटिंग में व्यस्त हैं। उन्हें पिछली बार फिल्म 'गेम चेंजर' में देखा गया था, जो 10 जनवरी 2025 को रिलीज हुई और बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह फ्लॉप हुई। एस. शंकर के निर्देशन में बनी इस फिल्म का निर्माण लगभग 500 करोड़ रुपए में हुआ था, जबकि भारत में यह नेट 154.85 करोड़ रुपए और वर्ल्डवाइड ग्रॉस 185.1 करोड़ रुपए का कलेक्शन ही कर पाई थी। बात उपासना की करें तो वे समाजसेवी और एंटरप्रेन्योर हैं। वे हेल्थकेयर और वेलनेस इंडस्ट्री के काम करती हैं और अपोलो फाउंडेशन की वाइस चेयरपर्सन हैं।