Baba Siddique की हत्या पर राम गोपाल वर्मा का फूटा गुस्सा, कही यह बात

बाबा सिद्दीकी की हत्या के बाद लॉरेंस बिश्नोई ने जिम्मेदारी ली है, जिसपर राम गोपाल वर्मा ने तंज कसा है। वर्मा ने इस घटनाक्रम को फिल्मी कहानी से भी अजीब बताया है।

एंटरटेनमेंट डेस्क. बॉलीवुड से लेकर राजनीति तक अपनी मजबूत पकड़ रखने वाले बाबा सिद्दीकी का 12 अक्टूबर की रात को निधन हो गया। उनके विधायक बेटे जीशान सिद्दीकी के ऑफिस के बाहर 3 अज्ञात लोगों ने बाबा पर फायरिंग की, जिसके बाद उन्होंने दम तोड़ दिया। इस घटना के बाद हर कोई शॉक हो गया है। इसके बाद लॉरेंस बिश्‍नोई ने सोशल मीडिया के जरिए कहा कि बाबा की मौत के पीछे उसका हाथ है। वहीं इसके बाद फिल्‍ममेकर राम गोपाल वर्मा का सोशल मीडिया के जरिए इसकी निंदा की और कहा अगर ऐसी कहानी पर कोई फ‍िल्‍म बनती, तो लोग उसे अजीब बोलते।

राम गोपाल वर्मा ने सरकार पर साधा निशाना

Latest Videos

राम गोपाल वर्मा ने लिखा, 'एक वकील जो गैंगस्टर बन गया है। वो एक सुपरस्टार को मारकर एक हिरण की मौत का बदला लेना चाहता है। वो चेतावनी के तौर पर अपने 700 लोगों के गिरोह को आदेश देता है, जिसे उसने फेसबुक के माध्यम से भर्ती किया था कि वो पहले एक बड़े राजनेता को मार डालें जो स्टार का करीबी दोस्त है, लेकिन पुलिस उसे पकड़ नहीं पाती, क्‍योंकि वो जेल में सरकार के संरक्षण में है और उसका प्रवक्ता विदेश से बोलता है। अगर कोई बॉलीवुड लेखक इस तरह की कहानी लेकर आता है तो वे अब तक की सबसे बेकार कहानी लिखने के लिए उसकी पिटाई तक कर देंगे।

 

राम गोपाल वर्मा ने लॉरेंस बिश्नोई के बारे में कही यह बात

राम गोपाल वर्मा ने अगले पोस्ट में लिखा, ‘साल 1998 में जब हिरण मारा गया था, तब लॉरेंस बिश्नोई सिर्फ 5 साल का बच्चा था, लेकिन बिश्नोई ने 25 साल तक अपनी नाराजगी बनाए रखी और अब 30 साल की उम्र में वो कहता है कि उसके जीवन का लक्ष्य सलमान खान को मारना है, ताकि उस हिरण की हत्या का बदला ले सके। क्या यह जानवरों के प्यार का चरम है या भगवान एक अजीब मजाक कर रहे हैं?’

 

आपको बता दें बाबा सिद्दीकी को 'बांद्रा बॉय' के नाम से जाना जाता था। बाबा का पूरा नाम बाबा जियाउद्दीन सिद्दीकी है। वो कांग्रेस पार्टी से साल 1999, 2004 और 2009 में विधायक रहे। हालांकि, फरवरी 2024 में उन्होंने कांग्रेस से इस्तीफा दे दिया था और एनसीपी को जॉइन कर लिया था।

और पढ़ें..

Mallika Sherawat से डायरेक्टर ने की थी यह अजीबो गरीब डिमांड, जानकर हो जाएंगे दंग

Share this article
click me!

Latest Videos

बदल गया दिल्ली के सराय काले खां चौक का नाम, जानें क्या है नया नाम? । Birsa Munda Chowk
UPPSC Student Protest: डिमांड्स पूरी होने के बाद भी क्यों जारी है छात्रों का आंदोलन, अब क्या है मांग
जमुई में हाथ जोड़कर आगे बढ़ रहे थे PM Modi फिर ये क्या बजाने लगे? झूमते दिखे लोग । PM Modi Jamui
'मुझे लव लेटर दिया... वाह मेरी महबूबा' ओवैसी का भाषण सुन छूटी हंसी #Shorts
CM योगी आदित्यनाथ ने गिना दिया बंटने से अब तक क्या-क्या हुआ नुकसान #Shorts