Mallika Sherawat से डायरेक्टर ने की थी यह अजीबो गरीब डिमांड, जानकर हो जाएंगे दंग

Published : Oct 14, 2024, 04:37 PM IST
Mallika Sehrawat

सार

मल्लिका शेरावत ने एक साउथ इंडियन फिल्म के सेट पर हुए अजीबोगरीब वाकये का खुलासा किया है। उन्होंने बताया कि एक डायरेक्टर ने उनसे एक सीन में आपत्तिजनक डिमांड की थी, जिसके बाद उन्होंने फिल्म छोड़ दी।

एंटरटेनमेंट डेस्क. पॉपुलर एक्ट्रेस मल्लिका शेरावत इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म 'विक्की विद्या का वो वाला वीडियो' का जमकर प्रमोशन कर रही हैं। इस दौरान उन्होंने खुलासा किया कि उनसे एक साउथ के डायरेक्टर ने कुछ ऐसी डिमांड की थी, जिससे वो शॉक रह गई थीं।

इस वजह से मल्लिका ने बीच में छोड़ दी थी शूटिंग

मल्लिका ने खुलासा करते हुए कहा, 'कई साल पहले मैं साउथ इंडस्ट्री में एक सॉन्ग की शूटिंग कर रही थी। उस समय मेरे पास एक डायरेक्टर आए और उन्होंने कहा कि हम इस सॉन्ग में आपकी हॉटनेट को दिखाना चाहते हैं। इसके जवाब में मैंने ओके कहा। इसके बाद उस डायरेक्टर ने कहा कि इस सीन में जो ही है, वो आपकी कमर पर रोटी सेकेगा। उसकी इतनी बात सुनने के बाद मैं काफी नाराज हो गई। यहां तक कि मैंने इस सॉन्ग की शूटिंग के लिए ही मना कर दिया। उस दिन से आज का समय है। मैंने उस डायरेक्टर से न बात की और न ही उसके साथ काम किया।

मल्लिका के पैदा होने पर डिप्रेशन में चली गई थीं उनकी मां

हाल ही में मल्लिका ने खुलासा किया था कि उन्हें कभी भी अपनी फैमिली का सपोर्ट नहीं मिला। उनके पेरेंट्स उनके और उनके भाई के साथ भेदभाव करते थे। उनका कहना था कि उनके पेरेंट्स ने उन्हें सब कुछ दिया, लेकिन खुली मानसिकता या अच्छे विचार नहीं दिए। इसके साथ ही उन्होंने कहा था कि जब मेरा जन्म हुआ तो मेरे परिवार में मातम छा गया था। मुझे यकीन है कि मेरी मां डिप्रेशन में चली गई थी, बेचारी।

आपको बता दें मल्लिका शेरावत ने अपने करियर की शुरुआत साल 2002 में आई फिल्म 'जीना सिर्फ मेरे लिए' से की थी। हालांकि, उन्हें असली पहचान साल 2004 में आई फिल्म 'मर्डर' से मिली थी। इसके बाद मल्लिका ने कई फिल्मों में काम किया, जैसे 'ख्वाहिश', 'प्यार के साइड इफेक्ट्स', 'वेलकम', 'डबल धमाल', आदि। हालांकि, अब उन्होंने कई साल बाद 'विक्की विद्या का वो वाला वीडियो' से कमबैक किया है।

और पढ़ें..

बीवी आलिया भट्ट की वजह से बुरे फंसे रणबीर कपूर! छोड़नी पड़ सकती है यह बड़ी फिल्म

PREV

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Recommended Stories

Border 2 Box Office Pre-Sales: सनी देओल की मूवी हर मिनट बेच रही 41 टिकट, बंपर बुकिंग जारी
O Romeo Cast Fees: शाहिद कपूर ने मारा तगड़ा हाथ, इन 5 स्टार्स की जेब में आया इतना माल