बीवी आलिया भट्ट की वजह से बुरे फंसे रणबीर कपूर! छोड़नी पड़ सकती है यह बड़ी फिल्म

दिव्या खोसला कुमार ने आलिया भट्ट पर 'जिगरा' के फेक कलेक्शन का आरोप लगाया है। इस विवाद में रणबीर कपूर की फिल्म 'एनिमल पार्क' पर भी सवाल उठ रहे हैं। क्या रणबीर पत्नी आलिया के लिए फिल्म छोड़ेंगे?

एंटरटेनमेंट डेस्क. आलिया भट्ट की हालिया रिलीज फिल्म 'जिगरा' बॉक्स ऑफिस पर निराशाजनक प्रदर्शन कर रही है। लेकिन इस फिल्म ने उनकी पर्सनल लाइफ में विवाद खड़ा कर दिया है। हालांकि, यह विवाद फिल्म या खुद आलिया की वजह से नहीं है। बल्कि एक्ट्रेस और प्रोड्यूसर दिव्या खोसला कुमार के एक बयान के बाद खड़ा हुआ है। दरअसल, मीडिया रिपोर्ट में यह दावा किया जा रहा है कि 'जिगरा' ने पहले दिन 4.55 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया, जबकि दिव्या खोसला कुमार को लगता है कि ये असली आंकड़े नहीं हैं, बल्कि इसे बढ़ा-चढ़ाकर पेश किया गया है। उन्होंने तो आलिया भट्ट पर यह आरोप तक लगा दिया है कि बढ़ा हुआ कलेक्शन दिखाने के लिए खुद आलिया ने फिल्मों के टिकट खरीदे हैं।

आखिर क्या है दिव्या खोसला कुमार का विवादित बयान

Latest Videos

दिव्या ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर लिखा, "जिगरा के शो के लिए सिटी मॉल PVR गई थी। थिएटर पूरा खाली था। सभी जगह थिएटर्स खाली जा रहे हैं। आलिया भट्ट में सच में बहुत जिगरा है। खुद ही टिकट्स खरीदे और फेक कलेक्शन अनाउंस कर दिए। आश्चर्य है कि पेड मीडिया चुप क्यों है?" इसके साथ उन्होंने Wesh Dont Fool The Audience, Truth Over Lies और Happy Dussehra को हैशटैग किया है।

आलिया भट्ट ने नहीं दिया कोई रिएक्शन

दिव्या खोसला कुमार के कमेंट पर आलिया भट्ट ने कोई रिएक्शन नहीं दिया है, लेकिन प्रोड्यूसर करन जौहर ने बिना नाम लिए एक पोस्ट की है, जिसे इसका जवाब माना जा रहा है। उन्होंने लिखा है, "चुप्पी मूर्खों के लिए सबसे अच्छा भाषण है।" 

इस पर दिव्या ने भी बिना नाम लिए पलटवार किया और लिखा, "सच्चाई हमेशा विरोधियों को नाराज करेगी।"

क्या रणबीर कपूर आलिया भट्ट के लिए छोड़ सकते हैं बड़ी फिल्म?

पूरे मामले में जहां दिव्या खोसला कुमार और करन जौहर के बीच जुबानी जंग चल रही है, वहां लोग यह जानने के लिए एक्साइटेड हैं कि आलिया भट्ट के पति और सुपरस्टार रणबीर कपूर इस पर क्या स्टैंड लेते हैं। खुद रणबीर इस वजह से कशमकश की स्थिति में फंस गए हैं। क्योंकि वे दिव्या खोसला कुमार के पति और निर्माता भूषण कुमार की अगली बड़ी फिल्म 'एनिमल पार्क' में लीड रोल कर रहे हैं, जिसके डायरेक्टर संदीप रेड्डी वांगा हैं। इंटरनेट यूजर्स अब यह जानना चाहते हैं कि रणबीर कपूर पत्नी आलिया के सम्मान के लिए स्टैंड लेते हुए 'एनिमल पार्क' छोड़ेंगे या फिर वे चुप्पी साधे हुए इस फिल्म पर आगे बढ़ेंगे। अगर रणबीर 'एनिमल पार्क' छोड़ते हैं तो यह उनके करियर पर बहुत बड़ा प्रभाव डालेगी, क्योंकि इसके पहले पार्ट 'एनिमल' ने वर्ल्डवाइड 917.82 करोड़ रुपए कमाए थे और यह रणबीर की अब तक की सबसे बड़ी ब्लॉकबस्टर और सबसे कमाऊ फिल्म है।

दिव्या खोसला कुमार क्यों साध रहीं आलिया भट्ट पर निशाना?

दरअसल, आलिया भट्ट स्टारर और करन जौहर द्वारा प्रोड्यूसर की गई 'जिगरा' के साथ राजकुमार राव और तृप्ति डिमरी की 'विक्की विद्या का वो वाला वीडियो' भी रिलीज हुई है, जिसके निर्माता दिव्या खोसला कुमार के पति भूषण कुमार हैं। पहले दिन से ही 'विक्की विद्या...' 'जिगरा' को कड़ी टक्कर दे रही है। 'विक्की विद्या...' ने पहले दिन 5.71 करोड़ रुपए कमाए थे, जो 'जिगरा' के ओपनिंग कलेक्शन से ज्यादा है। दर्शकों का फीडबैक भी 'जिगरा' के मुकाबले 'विक्की विद्या...' को ज्यादा पॉजिटिव मिल रहा है। ऐसे में जब 'जिगरा' का कलेक्शन अनाउंस किया गया तो दिव्या खोसला कुमार को यह खटका और उन्होंने इसके खिलाफ विवादित बयान दे दिया। खैर अब देखना यह है कि दिव्या खोसला कुमार और आलिया भट्ट का यह विवाद कहां जाकर थमता है। बता दें कि पहले वीकेंड 'विक्की विद्या'19.17 करोड़ और 'जिगरा' 16.64 करोड़ रुपए का कलेक्शन कर चुकी है।

और पढ़ें…

'महाभारत' की वह द्रौपदी, जिसका असल लाइफ में भी सरेआम हो चुका 'चीर हरण'!

ऐश्वर्या राय को फॉलो करते हैं बच्चन फैमिली के बस 3 लोग, जानिए कौन-कौन?

 

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

LIVE 🔴: गौरव गोगोई और प्रमोद तिवारी द्वारा कांग्रेस पार्टी की ब्रीफिंग
'मिट्टी का आशियाना, साइकिल की सवारी' कौन हैं प्रताप सारंगी जो संसद में हुए घायल । Rahul Gandhi
'धमाका, आग की लपटे और हर तरफ चीखें' जयपुर अग्निकांड की आंखों देखी बता सहम उठे लोग । Jaipur Fire News
क्या हिजबुल्लाह की कमान संभालेगा नसरल्लाह का बेटा? । Hassan Nasrallah । Hezbollah news
Om Prakash Chautala Death: नहीं रहे पूर्व CM ओम प्रकाश चौटाला , 5 बार संभाली हरियाणा की कमान