सोनाक्षी सिन्हा ने नई नहीं, इस महिला की साड़ी पहनकर बनी थी दुल्हन

Published : Oct 14, 2024, 11:44 AM ISTUpdated : Oct 14, 2024, 12:55 PM IST
Sonakshi-Sinha-wedding-saree

सार

सोनाक्षी सिन्हा ने सादगी से शादी की, अपनी मां की साड़ी पहनी और मेहंदी की रस्म भी नहीं की। उन्होंने बताया कि उन्हें मेहंदी पसंद नहीं और धूमधाम से शादी नहीं करना चाहती थीं।

बॉलीवुड की दबंग गर्ल सोनाक्षी सिन्हा और जहीर के शादी के बंधन में बंधने की खबर काफी चर्चा में रही थी। कहा जा रहा था कि अलग जाति में शादी करने से परिवार में नाराजगी है। सादे समारोह में हुई शादी को लेकर कई तरह की बातें हुईं, लेकिन दोनों ने किसी बात पर ध्यान न देते हुए अपनी जिंदगी खुशी से जी रहे हैं। बेहद सादे तरीके से शादी करने वाली सोनाक्षी ने अपनी शादी में अपनी मां की साड़ी पहनी थी। कोई महंगे गहने नहीं, संगीत वगैरह कुछ भी नहीं....

मां की साड़ी:

'शादी में मैंने अपनी मां की साड़ी और उनके गहने पहने थे। लाल साड़ी मैंने खरीदी थी, सफेद साड़ी मेरी मां की थी। लाल रंग का आलता लगाने का कोई खास मकसद नहीं था, लेकिन सच कहूं तो मैं बहुत आलसी हूँ, तीन-चार घंटे मेहंदी लगवाकर बैठना मुझे पसंद नहीं था, और फ़ोन भी नहीं छू सकती थी, कोई और काम भी नहीं कर सकती थी। मेहंदी सूखकर गिरने के समय अच्छी नहीं लगती और मेरे पति जहीर को मेहंदी की खुशबू पसंद नहीं है। जहीर के परिवार ने मेहंदी की रस्म धूमधाम से मनाई, मेरा भी स्वागत किया, लेकिन मैंने कहा कि मैं नहीं लगवाऊंगी, नहीं आऊंगी। फिर भी जब उन्होंने ज़ोर दिया, तो मैं गई, हाय-बाय बोलकर वापस आ गई। अपनी हीरामंडी वाली भूमिका के लिए हर रोज सेट पर जाती थी तो आलता लगाती थी...वहीं से यह आइडिया आया। आलता लगाना बहुत आसान है, समय बचता है और अच्छा भी लगता है।' सोनाक्षी ने एक कार्यक्रम में यह बातें कहीं।

मेहंदी पसंद नहीं:

स्टार परिवार से होने के कारण धूमधाम से शादी करने का दबाव था, लेकिन हम दोनों बहुत स्पष्ट थे कि हमें कैसी शादी करनी है। तीन-चार साल पहले मेरे भाई की शादी हुई थी, तब छोटा सा समारोह सोचा था, फिर भी पाँच हज़ार लोग थे। तभी मैंने तय कर लिया था कि मेरी शादी ऐसे नहीं होनी चाहिए। करीबी दोस्तों और परिवारवालों के बीच शादी करके बहुत खुशी हुई। शादी के लिए चार-पांच कपड़े डिज़ाइन करूँगी, ऐसा मेरी स्टाइलिस्ट कह रही थी, लेकिन मैंने सिर्फ़ एक ही कपड़ा बदला, इसलिए कई लोग निराश हुए कि शादी ग्रैंड नहीं हुई।' सोनाक्षी ने कहा।

PREV

Recommended Stories

कितनी है Dhurandhar के इन 7 स्टार्स की उम्र, कौन सबसे बड़ा और कौन छोटा, जानें
पलाश और स्मृति मंधाना की क्यों टली शादी, Palak Muchhal ने तोड़ी चुप्पी