बाबा सिद्दीकी की मौत ने उड़ाई सलमान खान की नींद! रातभर बिना सोए करते रहे यह काम

Published : Oct 13, 2024, 07:05 PM IST
Salman Khan Baba Siddique

सार

बाबा सिद्दीकी की हत्या से सलमान खान गहरे सदमे में हैं और पूरी रात सो नहीं पाए। उन्होंने अपने सभी शूट कैंसिल कर दिए हैं और लगातार सिद्दीकी परिवार के संपर्क में हैं। सलमान खान का परिवार भी इस दुःखद घटना से स्तब्ध है।

एंटरटेनमेंट डेस्क. पूर्व विधायक और NCP नेता बाबा सिद्दीकी की हत्या ने सुपरस्टार सलमान खान को झकझोर कर रख दिया है। आलम यह है कि अपने खास दोस्त की मौत की खबर मिलने के बाद वे पूरी रात सो भी नहीं सके। वे बेहद दर्द में हैं और पूरी तरह टूट गए हैं। रिपोर्ट्स में यह दावा सिद्दीकी फैमिली  से जुड़े सूत्रों के हवाले से किया जा रहा है। वे शनिवार-रविवार की दरमियानी पूरी रात बाबा सिद्दीकी के बेटे जीशान सिद्दीकी और उनके परिवार का हालचाल लेते रहे। इंडिया टुडे ने अपनी रिपोर्ट में बाबा सिद्दीकी के परिवार से जुड़े सूत्रों के हवाले से लिखा है, "भाई फोन कॉल पर फ्यूनरल अरेंजमेंट और बाक़ी डिटेल की जानकारी लेते रहे। उन्होंने अपने सभी पर्सनल शूट अगले कुछ दिनों के लिए कैंसिल कर दिए हैं।

सलमान खान की फैमिली भी सदमे में

इसी रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि सलमान खान ही नहीं, उनके फैमिली मेम्बर्स भी बाबा सिद्दीकी की मौत से सदमे में हैं। सलमान के दोनों भाई अरबाज़ खान और सोहेल खान बाबा सिद्दीकी और उनके बेटे जीशान सिद्दीकी के बेहद करीब थे और रेगुलरली उनके घर होने वाली पार्टियों में शामिल होते रहते थे।

सलमान खान के लिए फैमिली की तरह थे बाबा सिद्दीकी

बाबा सिद्दीकी सलमान खान और उनके फैमिली मेम्बर्स के लिए परिवार की सदस्य की तरह थे। सलमान पर आई हर मुसीबत के दौरान बाबा सिद्दीकी चट्टान की तरह उनके साथ खड़े रहे। वहीं जब भी बाबा सिद्दीकी और जीशान सिद्दीकी सलमान के घर उनसे मिलने जाते तो पूरे दिल से उनका स्वागत किया जाता था। दूसरी ओर सलमान भी बाबा सिद्दीकी और उनके परिवार के लिए हमेशा खड़े रहते हैं। यही वजह है कि जब उन्हें बाबा सिद्दीकी की हत्या की खबर मिली, वे सबकुछ छोड़ उनके परिवार से मिलने पहुंच गए।

सलमान खान की सुरक्षा बढ़ाई गई

बाबा सिद्दीकी की हत्या के बाद सुपरस्टार सलमान खान की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। बताया जा रहा है कि सलमान के बांद्रा स्थित गैलेक्सी अपार्टमेंट के बाहर सुरक्षाकर्मियों की तादाद बढ़ा दी गई है। दूसरी ओर इंडस्ट्री से जुड़े सलमान के कई करीबियों से गुजारिश की गई है कि वे उनसे मिलने उनके घर ना जाएं। बता दें कि बाबा सिद्दीकी की हत्या की जिम्मेदारी लॉरेन्स बिश्नोई गैंग ने ली है, जो बीते कुछ समय से लगातार सलमान खान को जान से मारने की धमकी देती आ रही है।

और पढ़ें…

'कुत्ते की मौत..' बाबा सिद्दीकी की हत्या के बाद एक्टर का ऐसा कमेंट कि भड़क गए लोग

2 साल '5 पतियों की पत्नी' बनकर रही एक्ट्रेस! इस एक एक्टर से बनाती थी दूरी

PREV

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Read more Articles on

Recommended Stories

मर्दानी 3 के साथ रानी मुखर्जी के करियर के 30 साल, अभिनेत्री ने लिखा भावुक नोट
National Youth Day: मालामाल हैं बॉलीवुड के ये 7 स्टार किड, जानें एक-एक की संपत्ति