क्या जानते हैं आप विद्या बालन की बहन के बारे में? जानिए अनसुने किस्से

बॉलीवुड अभिनेत्री विद्या बालन की बहन, प्रियमणि, दक्षिण भारतीय फिल्मों का जाना-माना नाम हैं और बॉलीवुड में भी काम कर चुकी हैं. हाल ही में उन्होंने विद्या से अपने रिश्ते का खुलासा किया और अपनी शादी से जुड़े विवादों पर भी बात की.

विद्या बालन तो आप सभी जानते ही होंगे. 20 साल पहले तेलुगु फिल्मों से शुरुआत करके, तमिल फिल्म के लिए राष्ट्रीय पुरस्कार जीतने वाली, फिर मलयालम फिल्मों में काम करने वाली और अब बॉलीवुड में ब्लॉकबस्टर फिल्में देने वाली, फिल्म समीक्षकों की भी पसंदीदा अभिनेत्री. 

लेकिन क्या आपको पता है कि विद्या बालन की एक बहन भी फिल्म इंडस्ट्री में हैं, जिनका एक दशक से ज़्यादा का फ़िल्मी सफ़र है? जी हाँ, और उन्होंने कई बड़े बॉलीवुड सितारों के साथ भी काम किया है. आज वो दक्षिण भारतीय फिल्मों का एक जाना-माना नाम हैं.‌ चालीस साल की ये खूबसूरत अभिनेत्री बॉलीवुड की कम से कम तीन फिल्मों में नज़र आ चुकी हैं. वो भी बड़े-बड़े सितारों के साथ - शाहरुख़ खान की 'जवान', अजय देवगन की 'शैतान' और मनोज बाजपेयी की वेब सीरीज 'द फ़ैमिली मैन'. ये अभिनेत्री कोई और नहीं, प्रियमणि हैं.

Latest Videos

हाल ही में फिल्मफेयर को दिए एक इंटरव्यू में प्रियमणि ने अपने फैन्स के साथ अपनी ज़िंदगी का एक ऐसा राज शेयर किया, जिसके बारे में शायद ही किसी को पता हो. उन्होंने बताया कि वो विद्या बालन की कज़िन हैं. विद्या बालन और उनके दादाजी सगे भाई थे. यानी विद्या बालन के दादाजी, प्रियमणि के दादाजी के बड़े भाई थे. लेकिन अब तक प्रियमणि, विद्या से सिर्फ दो बार ही मिली हैं. एक बार एक अवार्ड फंक्शन में और दूसरी बार शाहरुख़ खान की एक पार्टी में.

2017 में प्रियमणि ने मुस्तफ़ा राज नाम के एक मुस्लिम बिज़नेसमैन से शादी की थी. लेकिन ये शादी विवादों में भी रही. एक महिला ने दावा किया कि वो मुस्तफ़ा की पहली पत्नी हैं. और ये बात सच भी निकली. यानी प्रियमणि, मुस्तफ़ा की दूसरी पत्नी हैं. कई लोगों ने प्रियमणि को "लव जिहाद" का शिकार बताते हुए ऑनलाइन ट्रोल भी किया था. इस बारे में प्रियमणि ने हाल ही में अपनी तकलीफ भी ज़ाहिर की थी. 

प्रियमणि ने सिर्फ अठारह साल की उम्र में फिल्मों में अपना करियर शुरू किया था. कन्नड़, तेलुगु, हिंदी, मलयालम, तमिल भाषाओं की फिल्मों की लोकप्रिय नायिका प्रियमणि (Priyamani) ने 2003 में तेलुगु फिल्म इवारे आटगडु से अभिनय की शुरुआत की थी. कन्नड़ में पुनीत राजकुमार की फिल्म राम से सैंडलवुड सिनेमा में कदम रखा था. तमिल फिल्म जगत के प्रसिद्ध निर्देशक भरत राज उन्हें सिनेमा जगत में लाए थे. 2007 की तमिल रोमांटिक (Romantic) फिल्म पार्थिवीरन में मुथजागु नाम की एक गाँव की लड़की की भूमिका के लिए उन्हें व्यापक प्रशंसा मिली. सर्वश्रेष्ठ अभिनय के लिए राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार और विभिन्न भाषाओं की फिल्मों में तीन फिल्मफेयर पुरस्कार प्राप्त किए हैं. 2008 में प्रियमणि को मलयालम प्रेम कहानी थिरक्कथा में मालविका की भूमिका के लिए और प्रशंसा मिली और सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री मलयालम में फिल्मफेयर (Filmfare) पुरस्कार जीता. 

मणिरत्नम की 'रावण' में एक सहायक भूमिका के साथ बॉलीवुड में पदार्पण किया. बाद में चेन्नई एक्सप्रेस में शाहरुख खान के साथ एक आइटम सॉन्ग के लिए पहचान मिली. मनोज बाजपेयी अभिनीत लोकप्रिय ऑनलाइन सीरीज द फैमिली मैन में सुची की भूमिका के साथ, वह 2019 में हिंदी फिल्म उद्योग में एक जाना-माना नाम बन गईं.

Share this article
click me!

Latest Videos

SC on Delhi Pollution: बेहाल दिल्ली, कोर्ट ने लगाई पुलिस और सरकार को फटकार, दिए निर्देश
Maharashtra Election: CM पद के लिए कई दावेदार, कौन बनेगा महामुकाबले के बाद 'मुख्य' किरदार
कानूनी प्रक्रिया: अमेरिकी न्याय विभाग से गिरफ्तारी का वारंट, अब अडानी केस में आगे क्या होगा?
Maharashtra Jharkhand Exit Poll से क्यों बढ़ेगी नीतीश और मोदी के हनुमान की बेचैनी, नहीं डोलेगा मन!
महज चंद घंटे में Gautam Adani की संपत्ति से 1 लाख Cr रुपए हुए स्वाहा, लगा एक और झटका