एंटरटेनमेंट डेस्क. शनिवार शाम NCP नेता बाबा सिद्दीकी की अज्ञात हमलावरों ने गोली मारकर हत्या कर दी। इसके बाद जहां पूरा बॉलीवुड शोक मना रहा है, वहीं खुद को क्रिटिक कहने वाले एक्टर और प्रोड्यूसर कमाल राशिद खाद उर्फ़ KRK ने ऐसा कमेंट किया है, जिसके चलते लोग उन्हें खूब खरी-खोटी सुना रहे हैं। हालांकि, KRK ने इस ट्वीट में किसी का नाम नहीं लिया है, लेकिन लोग यह मान रहे हैं कि उन्होंने यह बाबा सिद्दीकी के बारे में ही लिखा है। KRK ने शनिवार रात 10:55 बजे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर लिखा, "जैसी करनी वैसी भरनी। ना जाने कितने लोगों की प्रॉपर्टी पर जबरदस्ती कब्ज़ा किया हुआ था। कुत्ते की मौत मरा! आज उन सब मजलूम लोगों को सुकून मिला होगा।"
KRK के ट्वीट पर आए ऐसे रिएक्शन
KRK ने भले ही ट्वीट में बाबा सिद्दीकी का नाम नहीं लिया, लेकिन लोग अनुमान लगा रहे हैं कि यह उन्होंने उनके बारे में ही लिखा है। उनका ट्वीट पढ़ने के बाद लोग उन्हें खूब भला-बुरा कह रहे हैं। मसलन, एक इंटरनेट यूजर ने कमेंट बॉक्स में लिखा है, "कुछ तो शर्म कर ले भाई! कोई दुनिया से चला गया है। नफरत ख़त्म कर ले।" एक यूजर का कमेंट है, "थोड़ा रहम करो KRK भाई।" एक यूजर ने लिखा है, "मैं तुम्हारा दुख समझ सकता हूं। तुमको इफ्तार पार्टी में नहीं बुलाता था?" एक यूजर का कमेंट है, "किसी की मौत पर ऐसे जश्न मना रहे हैं। याद रखना एक दिन तुम्हारी भी होगी।" एक यूजर ने लिखा, "सस्ती वाहवाही के लिए किसी की मौत का जश्न मना रहे हो। कुछ तो शर्म करो।"
KRK ने अगले ट्वीट में दी अजीब सफाई!
KRk ने अगले ट्वीट में सफाई दी, जो बेहद अजीब है। उन्होंने लिखा, "आज रावण दहन है! अगर रावण का खात्मा होता हो गया तो जश्न मनाया जाना चाहिए। आज तो मैं सिर्फ रावण की बात कर सकता हूं।"
जब लोगों ने KRK के ट्वीट को बाबा सिद्दीकी की मौत से जोड़ा तो वे भड़क गए। उन्होंने अगले ट्वीट में लिखा, "मैं उन सभी बेवकूफों से कहना चाहता हूं, जो मुझे विवाद में घसीट रहे हैं कि मैं सिर्फ रावण की मौत पर बात कर रहा हूं।"
KRK का दावा- D कंपनी ने दी थी बाबा सिद्दीकी को धमकी
KRK ने रविवार सुबह एक ट्वीट में दावा किया है कि D (दाऊद इब्राहिम) कंपनी ने बाबा सिद्दीकी को धमकी दी थी। उन्होंने लिखा है, "D कंपनी ने 2013 में बाबा सिद्दीकी को धमकी दी थी और उनसे एक प्रॉपर्टी छोड़ने को कहा था, जो उन्होंने हड़प ली थी। बाबा ने आधिकारिक तौर पर पुलिस शिकायत दर्ज कराई थी और उन्हें पुलिस सुरक्षा भी मिली थी। बाबा पर कई अन्य प्रॉपर्टीज हड़पने का आरोप भी था। इसलिए कुछ ख़बरों की मानें तो दो कारणों से D-कंपनी ने उन्हें मारा होगा। 1. वे कुछ प्रॉपर्टीज नहीं छोड़ रहे थे। 2. यह साबित करने के लिए की D-कंपनी मुंबई में किसी को भी ख़त्म कर सकती है।"
और पढ़ें…
बाबा सिद्दीकी की मौत से सदमे में शिल्पा शेट्टी! VIDEO में देखें बुरा हाल
वह स्टार, जिसने की 4 शादियां, पर किसी पत्नी संग 9 साल से ज्यादा ना रहा