सलमान खान के इस बुरे वक्त में साए की तरह साथ खड़े थे Baba Siddiqui

Published : Oct 13, 2024, 02:04 PM IST
salman khan

सार

बाबा सिद्दीकी की गोली मारकर हत्या कर दी गई है। इससे सलमान खान समेत पूरा बॉलीवुड सदमे में है। सलमान ने उन्हें बिग बॉस शूटिंग छोड़ अस्पताल पहुंचकर श्रद्धांजलि दी।

एंटरटेनमेंट डेस्क. बॉलीवुड से लेकर राजनीति तक अपनी मजबूत पकड़ रखने वाले बाबा सिद्दीकी को 12 अक्टूबर को 3 अज्ञात लोगों ने गोली मार दी, जिसके बाद उनका निधन हो गया। इस दुखद खबर से सभी को गहरा सदमा लगा है। सलमान खान और बाबा काफी अच्छे दोस्त थे। जब यह बात सलमान को पता चली तो वो बिग बॉस 18 की शूटिंग कर रहे थे। ऐसे में वो शूटिंग को बीच में ही छोड़कर तुरंत लीलावती अस्पताल पहुंच गए। इस दौरान उनके चेहरे पर आंसू साफ नजर आ रहे थे।

बाबा सिद्दीकी ने ऐसे की थी सलमान के मुश्किल समय में मदद

बाबा सिद्दीकी हमेशा सलमान के साथ खड़े रहते थे। जब साल 2015 में मुंबई सेशन कोर्ट ने सलमान खान को साल 2002 हिट एंड रन केस में 5 साल की सजा सुनाई थी, तब बाबा सिद्दीकी सलमान की बहन अलवीरा के साथ सबसे पहले हाईकोर्ट पहुंच गए थे। इसके बाद उन्होंने सबसे बड़े वकील हरीश साल्वे से मुलाकात की और फिर तुरंत सलमान की सजा सस्पेंड कराई थी।

वहीं सलमान के लिए बाबा का प्यार उनकी हर इफ्तार पार्टी में दिखाई देता था। सलमान बाबा की बात कभी भी नहीं टालते थे। इसी वजह से सलमान ने अपनी और शाहरुख की हाई-प्रोफाइल लड़ाई को 2013 में बाबा के कहने पर उनकी इफ्तार पार्टी में खत्म कर दिया था। ऐसे में बाबा के यूं चले जाने से सलमान दुखों का पहाड़ टूट गया है।

इफ्तार पार्टी के लिए जाने जाते थे बाबा सिद्दीकी

आपको बता दें बाबा हर साल बॉलीवुड सेलेब्स के लिए इफ्तार पार्टी रखते थे। जहां पर छोटे-बड़े सेलेब्स शामिल होते थे। यहां तक कि शाहरुख खान जैसे स्टार्स भी इस महफिल में चार चांद लगाते थे। बाबा सिद्दीकी को 'बांद्रा बॉय' के नाम से जाना जाता था। बाबा साल 1999, 2004 और 2009 में लगातार जीत हासिल कर विधायक बने, लेकिन फरवरी 2024 में उन्होंने कांग्रेस से इस्तीफा दे दिया था और एनसीपी को जॉइन कर लिया था। हालांकि, उनकी मौत के पीछे किसका हाथ है इसका अभी तक पता नहीं चल पाया है।

और पढ़ें..

किसी ने मांगा न्याय, तो किसी को लगा शॉक;बाबा सिद्दीकी की मौत पर STARS के रिएक्शन

PREV

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Recommended Stories

Border 2 में सनी देओल के 7 धुरंधर डायलॉग, सुनकर हो जाते हैं रोंगटे खड़े
10 साल-जनवरी महीना और 7 फिल्मों का गदर, एक ने 1000Cr+ कमा फोड़ डाला BOX OFFICE