बाबा सिद्दीकी की मौत से सदमे में शिल्पा शेट्टी! VIDEO में देखें बुरा हाल

NCP नेता बाबा सिद्दीकी के निधन से बॉलीवुड में शोक की लहर, शिल्पा शेट्टी सहित कई सेलेब्स हुए भावुक। सिद्दीकी की हत्या के बाद शिल्पा पति राज कुंद्रा के साथ उनके परिवार से मिलने पहुंचीं।

एंटरटेनमेंट डेस्क. पॉलिटिशियन और NCP नेता बाबा सिद्दीकी के इंतकाल से ना केवल राजनीतिक जगत, बल्कि फ़िल्मी दुनिया में भी शोक की लहर दौड़ गई है। बाबा सिद्दीकी बॉलीवुड के बेहद करीब थे और रमजान के दौरान उनकी इफ्तार पार्टी में हमेशा लगभग पूरी हिंदी फिल्म इंडस्ट्री इकट्ठी होती थी। जैसे ही उनकी मौत की खबर आई, उन्हें जानने वाला हर शख्स हैरान रह गया। एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी को इस दुखद खबर से गहरा सदमा लगा है। जैसे ही उन्हें पता चला कि बाबा सिद्दीकी की किसी ने गोली मारकर हत्या कर दी है, वैसे ही वे पति राज कुंद्रा के साथ उनके परिवार से मिलने पहुंचीं। इस दौरान उनकी आंखों में आंसू और चेहरे पर उदासी साफ़ देखी जा सकती थी।

बाबा सिद्दीकी की मौत की खबर से टूटीं शिल्पा शेट्टी

Latest Videos

एक पैपराजी के इंस्टाग्राम पेज से शिल्पा शेट्टी का एक वीडियो शेयर किया गया है, जिसमें वे कार की बैक सीट पर नज़र आ रही हैं और अपने आंसू रोकने की नाकाम कोशिश कर रही हैं। हालांकि, उनका चेहरा उनके दुखी होने की साफ़ गवाही दे रहा है। कार की फ्रंट सीट पर शिल्पा के पति राज कुंद्रा भी नज़र आ रहे हैं। पैपराजी पेज ने वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है, "हम शिल्पा के चेहरे पर उदासी देख सकते हैं। वे सदमे में हैं। हर कोई हैरान और दुखी है।" 

 

 

एक अन्य वीडियो में उन्हें अस्पताल से बाहर निकलते देखा जा सकता है। इसमें भी उनके चेहरे पर बाबा सिद्दीकी के जाने का शोक साफ़ देखा जा सकता है। शिल्पा शेट्टी बॉलीवुड के उन चुनिंदा सेलेब्स में से एक हैं, जिनकी बाबा सिद्दीकी के साथ काफी अच्छी दोस्ती थी। उन्हें सिद्दीकी की पार्टियों में अक्सर सबसे पहले पहुंचने वाले लोगों में देखा जाता था।

 

 

कैसे हुई बाबा सिद्दीकी की मौत?

रिपोर्ट्स के मुताबिक़, शनिवार शाम जब बाबा सिद्दीकी बांद्रा में अपने बेटे जीशान सिद्दीकी के ऑफिस गए थे, तभी सड़क पर अज्ञात हमलावरों ने उन पर गोलियां चला दीं। गंभीर रूप से घायल अवस्था में तुरंत ही उन्हें लीलावती अस्पताल ले जाया गया, जहां कुछ घंटे बाद ही उन्होंने दम तोड़ दिया। मामले में पुलिस ने दो हमलावरों को अरेस्ट कर लिया है, जबकि कथिततौर पर एक भागने में कामयाब रहा। बता दें कि बाबा सिद्दीकी पहले कांग्रेस पार्टी के नेता थे और तीन बार विधायक रह चुके थे। इसी साल फ़रवरी में उन्होंने कांग्रेस छोड़ अजीत पवार के गुट वाली NCP जॉइन की थी।

और पढ़ें…

Baba Siddique की बॉलीवुड में किसने कराई एंट्री, चौंका देगा नाम

बाबा सिद्दीकी की मौत के बाद Salman Khan ने रोका BB18 शूट, छलके भाईजान के आंसू

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

The Order of Mubarak al Kabeer: कुवैत में बजा भारत का डंका, PM मोदी को मिला सबसे बड़ा सम्मान #Shorts
43 साल बाद कुवैत पहुंचे भारतीय पीएम, जमकर लगे मोदी-मोदी के नारे
कौन है 12 साल की सुशीला, सचिन तेंदुलकर ने बताया भविष्य का जहीर खान, मंत्री भी कर रहे सलाम
20वां अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड, कुवैत में 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से सम्मानित हुए पीएम मोदी
Mahakumbh 2025: महाकुंभ में तैयार हो रही डोम सिटी की पहली झलक आई सामने #Shorts