सार
एंटरटेनमेंट डेस्क. बॉलीवुड से लेकर राजनीति तक अपनी मजबूत पकड़ रखने वाले बाबा सिद्दीकी का 12 अक्टूबर की रात को निधन हो गया। उनके विधायक बेटे जीशान सिद्दीकी के ऑफिस के बाहर 3 अज्ञात लोगों ने बाबा पर फायरिंग की, जिसके बाद उन्हें मुंबई के लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया था। इलाज के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया। इस खबर से फिल्म इंडस्ट्री में शोक की लहर दौड़ उठी है। उनकी मौत की खबर सुनने के बाद बी-टाउन के कई सेलेब्स हॉस्पिटल पहुंचे। वहीं कुछ ने सोशल मीडिया के जरिए दुख जताया।
रितेश ने की न्याय की मांग
रितेश देशमुख ने लिखा, 'बाबा सिद्दीकी जी के दुखद निधन के बारे में जानकर मैं बहुत दुखी और शॉक्ड हूं। मेरी संवेदनाएं जीशान सिद्दीकी (उनके बेटे) और पूरे परिवार के साथ हैं। भगवान उन्हें इस कठिन समय का सामना करने की शक्ति दे। इस भयावह अपराध के अपराधियों को न्याय के कटघरे में लाया जाना चाहिए।'
शमिता शेट्टी ने लिखा, ‘बाबा सिद्दीकी के बारे में सुनकर शॉक लग गया है। क्या हो रहा है!!! भगवान उनकी आत्मा को शांति दे और उनके परिवार को इस भयानक नुकसान से निपटने की शक्ति दे।’
संजय दत्त की बहन प्रिया दत्त ने लिखा, 'बाबा सिद्दीकी की दुखद मौत की खबर ने मुझे झकझोर कर रख दिया है। बाबा एक राजनीतिक सहयोगी से कहीं अधिक थे; वो परिवार थे। मेरे पिता के लिए, बाबा सिद्दीकी एक बेटे की तरह थे और मेरे लिए, वह एक भाई और एक प्यारे दोस्त थे। मेरे पिता की राजनीतिक यात्रा के दौरान और उससे आगे भी, वह उनके साथ मजबूती से खड़े रहे। जब मैंने राजनीति में एंट्री ली, तो उन्होंने अपना अटूट समर्थन देते हुए, उतार-चढ़ाव के दौरान मेरा मार्गदर्शन किया। उनका जाना परिवार के किसी सदस्य के चले जाने जैसा महसूस होता है। भाभी, जीशान और अर्शिया, ईश्वर उन्हें इस अपार दुख को सहन करने की शक्ति दे। भगवान उनकी आत्मा को शांति दे। अलविदा, प्यारे भाई बाबासिद्दीकी।'
वहीं टीवी एक्ट्रेस पूजा बनर्जी ने लिखा, ‘हमारे प्रिय बाबा सिद्दीकी की मौत से गहरा सदमा लगा है और दुख हुआ है। न्याय की मांग करें और दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना करें, परिवार और दोस्तों के प्रति मेरी हार्दिक संवेदना।’
कौन थे बाबा सिद्दीकी ?
बाबा सिद्दीकी को 'बांद्रा बॉय' के नाम से जाना जाता था। बाबा का पूरा नाम बाबा जियाउद्दीन सिद्दीकी है। वो अपनी कॉलेज लाइफ से ही कांग्रेस पार्टी से जुड़ थे। पढ़ाई करने के बाद उन्होंने दो बार म्युनिसिपल कॉरपोरेटर के रूप में काम किया। इसके बाद उन्होंने राजनीतिक में कदम रखा और फिर साल 1999 में विधानसभा चुनाव लड़ा। इस जीत के बाद उन्होंने 2004 और 2009 में भी जीत हासिल की। हालांकि, फरवरी 2024 में उन्होंने कांग्रेस से इस्तीफा दे दिया था और एनसीपी को जॉइन कर लिया था।
और पढ़ें..
बाबा सिद्दीकी की मौत के बाद Salman Khan ने रोका BB18 शूट, छलके भाईजान के आंसू