एक फैंस ने रवि दुबे की पोस्ट पर पूछा, "लक्ष्मण का चेहरा कब सामने आएगा"। वहीं दूसरे ने कहा, "आपको प्रभु लक्ष्मण जी के रूप में देखने के लिए इंतजार नहीं कर सकता"। वहीं तीसरे ने कमेंट किया, "दुनिया आपको देखने के लिए इंतजार नहीं कर सकती"। "मैं यह फिल्म सिर्फ़ आपके लिए देखने जा रहा हूँ रवि भाई।