सनी देओल 'रामायणम्' में हनुमान का किरदार निभाएंगे, लेकिन पहले पार्ट में उनका रोल सिर्फ़ 15 मिनट का ही होगा। दूसरे पार्ट में उनका असली एक्शन देखने को मिलेगा।
डायरेक्टर नितेश तिवारी की मेगा बजट फिल्म 'रामायणम्' इसके टीजर की रिलीज के बाद से लगातार सुर्खियां बटोर रही है। इससे यह बात स्पष्ट हो चुकी है कि सनी देओल फिल्म में हनुमान की भूमिका में नज़र आएंगे। लेकिन आपको यह जान कर ताज्जुब होगा कि पहले पार्ट में सनी का रोल एक्सटेंडेड कैमियो जैसा है। पढ़ें पूरी डिटेल...
29
'रामायणम्' में क्या है सनी देओल का रोल?
'ग़दर 2 : द कथा कंटिन्यू' और 'जाट' जैसी फिल्मों में एक्शन अवतार में दिखे सनी देओल 'रामायणम्' में भी एक्शन करते दिखाई देंगे। लेकिन इस बार उनका एक्शन अलग तरह का होगा। क्योंकि फिल्म में वे महावीर हनुमान का रोल कर रहे हैं।
39
'रामायणम्' में कैसा होगा सनी देओल का रोल?
रिपोर्ट्स की मानें तो दो पार्ट्स में बन रही 'रामायणम्' में सनी देओल का रोल अच्छा-खासा है। लेकिन इसके लिए दर्शकों को दूसरे पार्ट का इंतज़ार करना होगा। क्योंकि पहले पार्ट में उनकी भूमिका एक्सटेंडेड कैमियो की तरह है।
'रामायणम् पार्ट 1' में कितने मिनट के लिए दिखेंगे सनी देओल
इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक़, 'रामायणम् पार्ट 1' में सनी देओल की भूमिका महज 15 मिनट की होगी। इसकी वजह यह है कि हनुमान की असली कहानी सीता हरण के बाद शुरू होती है, जो पहले पार्ट में कवर की जाएगी। बताया जा रहा है कि पहला पार्ट सनी देओल की एंट्री के बाद ख़त्म होगा, जो हनुमान के रूप में राम (रणबीर कपूर) और लक्ष्मण (रवि दुबे) की मदद की कसम खाते हैं।
59
''रामायणम् पार्ट 2' में होगा सनी देओल का प्रमुख किरदार
हनुमान के रोल में सनी देओल का असली एक्शन ''रामायणम् पार्ट 2' में देखने को मिलेगा। इस पार्ट में हनुमान का सीता की खोज के लिए लंका जाना, लंका दहन करना, राम-रावण युद्ध में हिस्सा लेना और संजीवनी बूटी लाने तक के लगभग सभी महत्वपूर्ण सीक्वेंस सनी देओल पर पिक्चराइज होंगी।
69
हाल ही में रिलीज किया गया 'रामायणम्' का पहला टीजर
'''रामायणम्' की पहली झलक हाल ही में दर्शकों के सामने रखी गई। 3 मिनट से ज्यादा का यह वीडियो शानदार VFX से सजा हुआ था, जिसमें सिर्फ रणबीर कपूर ही नहीं, यश की भी छोटी सी झलक दिखाई गई। इस टीजर में बताया गया कि रणबीर कपूर राम, साई पल्लवी सीता, रवि दुबे लक्ष्मण, सनी देओल हनुमान और यश रावण का रोल फिल्म में कर रहे हैं।
79
'रामायणम्' कब होगी रिलीज
'रामायणम्' को दो पार्ट में बनाया गया है। फिल्म का पहला पार्ट 2026 में दिवाली के मौके पर रिलीज किया जाएगा। वहीं, 2027 की दिवाली पर इस फिल्म का दूसरा पार्ट दर्शकों तक पहुंचेगा।
89
कितना है अपकमिंग फिल्म 'रामायणम्' का बजट?
ट्रेड रिपोर्ट्स की मानें तो 'रामायणम्' का निर्माण तकरीबन 1600 करोड़ रुपए में किया जा रहा है। फिल्म के पहले पार्ट पर 900 करोड़ और दूसरे पार्ट पर 700 करोड़ रुपए मेकर्स खर्च कर रहे हैं। इस फिल्म के प्रोड्यूसर नमित मल्होत्रा हैं।
99
'रामायणम्' में किस-किसकी अहम् भूमिका?
रणबीर कपूर, साई पल्लवी, रवि दुबे, सनी देओल और यश के अलावा इस फिल्म में अरुण गोविल, लारा दत्ता, रकुल प्रीत सिंह, कुणाल कपूर, इंदिरा कृष्णन और शीबा चड्ढा जैसे कलाकार भी अहम् भूमिका में दिखाई देंगे।