Ramayana Teaser Update: इस दिन देखने मिलेगा 'रामायणम्' का टीजर! जानिए किस फिल्म के साथ हुआ अटैच

Published : Dec 18, 2025, 11:55 AM IST
Ramayana Teaser

सार

Ramayanam Teaser Update: नितेश तिवारी की ‘रामायणम्’ और एआई से बनी धार्मिक फिल्म ‘हनुमान: द इटरनल’ का टीजर 19 दिसंबर 2025 को हॉलीवुड फिल्म ‘अवतार: फायर एंड ऐश’ के साथ थिएटर्स में दिखाया जाएगा, जिससे फैन्स को नए साल से पहले ही बड़ा तोहफा मिल जाएगा।

डायरेक्टर नितेश तिवारी की फिल्म 'रामायणम्' का जबसे ऐलान हुआ है, तभी इसे यह मोस्ट अवैटेड फिल्मों की लिस्ट में शामिल है। फिल्म का पहला पार्ट 2026 में रिलीज होगा। लेकिन इससे पहले इसके टीजर से जुड़ी बड़ी अपडेट सामने आई है। अगर ताजा रिपोर्ट्स की मानें तो इस फिल्म का टीजर देखने के लिए दर्शकों को नए साल का इंतज़ार नहीं करना होगा, बल्कि इसी साल में वे इसे देख पाएंगे। हालांकि, यह ऑनलाइन आ रहा है या नहीं? इसकी जानकारी तो उपलब्ध नहीं है। लेकिन थिएटर्स में इसे जरूर रिलीज किया जा रहा है। सिर्फ 'रामायणम्' ही नहीं, एक अन्य धार्मिक फिल्म का टीजर भी इसके साथ रिलीज होने जा रहा है।

किस फिल्म के साथ जोड़ा गया 'रामायणम्'का टीजर?

बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट के मुताबिक़, 'रामायणम्' का टीजर हॉलीवुड फिल्म 'अवतार : फायर एंड आश' के साथ अटैच किया गया है। 'रामायणम्' का निर्देशन 'दंगल' और 'छिछोरे' जैसी फ़िल्में बना चुके डायरेक्टर नितेश तिवारी ने किया है। फिल्म में रणबीर कपूर भगवान राम, साई पल्लवी माता सीता, रवि दुबे लक्ष्मण, सनी देओल हनुमान और यश रावण के रोल में दिखाई देंगे। इसके अलावा भी कई अन्य कलाकार भी फिल्म में अहम् रोल निभा रहे हैं। फिल्म के दोनों पार्ट्स क्रमशः 2026 और 2027 की दिवाली पर रिलीज होंगे।

'अवतार : फायर एंड आश' के यह टीजर भी जोड़ा गया

'अवतार : फायर एंड आश' के साथ 'हनुमान : द इटरनल' का टीजर भी जोड़ा गया है, जिसे AI की मदद से बनाया गया है। 'फरारी की सवारी' जैसी फिल्म और 'रूद्र : द एज ऑफ़ डार्कनेस' जैसी सीरीज बना चुके राजेश मपुसकर ने किया है। फिल्म का निर्माण विक्रम मल्होत्रा के अबुंदिता एंटरटेनमेंट और कलेक्टिव मीडिया नेटवर्क्स हिस्ट्रीवर्स के बैनर तले हुआ है। यह फिल्म 2 अप्रैल 2026 को हनुमान जयंती के मौके पर रिलीज होगी। बता दें कि 'अवतार : फायर एंड आश' 19 दिसंबर 2025 को रिलीज हो रही है। यानी रामायणम्' और ‘हनुमान : द इटरनल’ का टीजर लोग 19 दिसंबर को थिएटर्स में देख सकेंगे।

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

2025 में 'विनोद खन्ना' के दो बेटों ने मचाया तहलका, एक ने लूटा बॉक्स ऑफिस, दूसरा TV पर छा गया
'अच्छा हुआ कि धर्मेंद्र की प्रेयर मीट में हेमा मालिनी नहीं आईं', मनोज देसाई ने क्यों कही यह बात?