
डायरेक्टर नितेश तिवारी की फिल्म 'रामायणम्' का जबसे ऐलान हुआ है, तभी इसे यह मोस्ट अवैटेड फिल्मों की लिस्ट में शामिल है। फिल्म का पहला पार्ट 2026 में रिलीज होगा। लेकिन इससे पहले इसके टीजर से जुड़ी बड़ी अपडेट सामने आई है। अगर ताजा रिपोर्ट्स की मानें तो इस फिल्म का टीजर देखने के लिए दर्शकों को नए साल का इंतज़ार नहीं करना होगा, बल्कि इसी साल में वे इसे देख पाएंगे। हालांकि, यह ऑनलाइन आ रहा है या नहीं? इसकी जानकारी तो उपलब्ध नहीं है। लेकिन थिएटर्स में इसे जरूर रिलीज किया जा रहा है। सिर्फ 'रामायणम्' ही नहीं, एक अन्य धार्मिक फिल्म का टीजर भी इसके साथ रिलीज होने जा रहा है।
बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट के मुताबिक़, 'रामायणम्' का टीजर हॉलीवुड फिल्म 'अवतार : फायर एंड आश' के साथ अटैच किया गया है। 'रामायणम्' का निर्देशन 'दंगल' और 'छिछोरे' जैसी फ़िल्में बना चुके डायरेक्टर नितेश तिवारी ने किया है। फिल्म में रणबीर कपूर भगवान राम, साई पल्लवी माता सीता, रवि दुबे लक्ष्मण, सनी देओल हनुमान और यश रावण के रोल में दिखाई देंगे। इसके अलावा भी कई अन्य कलाकार भी फिल्म में अहम् रोल निभा रहे हैं। फिल्म के दोनों पार्ट्स क्रमशः 2026 और 2027 की दिवाली पर रिलीज होंगे।
'अवतार : फायर एंड आश' के साथ 'हनुमान : द इटरनल' का टीजर भी जोड़ा गया है, जिसे AI की मदद से बनाया गया है। 'फरारी की सवारी' जैसी फिल्म और 'रूद्र : द एज ऑफ़ डार्कनेस' जैसी सीरीज बना चुके राजेश मपुसकर ने किया है। फिल्म का निर्माण विक्रम मल्होत्रा के अबुंदिता एंटरटेनमेंट और कलेक्टिव मीडिया नेटवर्क्स हिस्ट्रीवर्स के बैनर तले हुआ है। यह फिल्म 2 अप्रैल 2026 को हनुमान जयंती के मौके पर रिलीज होगी। बता दें कि 'अवतार : फायर एंड आश' 19 दिसंबर 2025 को रिलीज हो रही है। यानी रामायणम्' और ‘हनुमान : द इटरनल’ का टीजर लोग 19 दिसंबर को थिएटर्स में देख सकेंगे।