
बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र के निधन से पूरा देश शोक में डूब गया है। हाल ही में, गेटी गैलेक्सी थिएटर के मालिक मनोज देसाई ने धर्मेंद्र की प्रेयर मीट के बारे में बात की और उनकी पहली पत्नी प्रकाश कौर और उनके बेटों सनी देओल और बॉबी देओल द्वारा आयोजित समारोह में भारी भीड़ और बाहर लगी लंबी भीड़ के बारे में बताया।
मनोज देसाई ने कहा, 'गाड़ियों की बहुत लंबी लाइन लगी हुई थी। मेरी गाड़ी 86वें नंबर पर खड़ी थी। मेरे आगे और पीछे बड़ी-बड़ी गाड़ियां थीं। प्रेयर मीट में भजन गाए गए और पूरी दुनिया के लोग वहां मौजूद थे। हर कोई प्रेयर मीट में आया था। मेरी मुलाकात सनी देओल से हुई और मैंने उनसे कहा कि बहुत सारे लोग आ रहे हैं, इसलिए मैं सामने वाले गेट से निकल जाऊंगा। इस पर उन्होंने कहा, 'आने के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद।' बाहर इतनी लंबी लाइन लगी हुई थी कि मैं 45 मिनट तक अपनी गाड़ी का इंतजार करता रहा। मैं कई एक्टर्स की प्रेयर मीट में गया हूं, जिनमें राजेश खन्ना की प्रेयर मीट भी शामिल है, जिसमें मैं अमिताभ बच्चन के बगल में बैठा था। मैं यश चोपड़ा की प्रेयर मीट में भी गया था, लेकिन मैंने धरम जी की प्रेयर मीट जैसी कोई प्रेयर मीट कभी नहीं देखी। ऐसा लगा जैसे पूरा देश वहां मौजूद था। ऐसा कोई नहीं था जो वहां आना नहीं चाहता था।'
ये भी पढ़ें..
2025 में 'विनोद खन्ना' के दो बेटों ने मचाया तहलका, एक ने लूटा बॉक्स ऑफिस, दूसरा TV पर छा गया
Jaya Bachchan जानती हैं अमिताभ बच्चन के फोन का पासवर्ड? सवाल सुनते चौंके बिग बी
मनोज ने आगे कहा, 'मुझे हेमा जी के न आने पर आश्चर्य नहीं हुआ। किसी भी विवाद या ऐसी किसी बात के होने से पहले ही उन्होंने उनके लिए अलग से प्रेयर मीट का आयोजन कर दिया था। अच्छा हुआ कि वो नहीं आईं। हेमा और धर्मेंद्र जी बहुत करीबी थे, लेकिन अगर किसी ने उन्हें कुछ कह दिया होता, तो पूरी प्रेयर मीट गड़बड़ हो जाती। इसलिए, यह अच्छा हुआ कि उन्होंने अलग से प्रेयर मीट रखी।' धर्मेंद्र और हेमा की केमिस्ट्री के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा, ‘मुझे लगता है कि उनकी सबसे अच्छी केमिस्ट्री हेमा जी के साथ थी। हालांकि, मुमताज और मीना कुमारी समेत उनकी सभी हीरोइनों के साथ उनकी केमिस्ट्री बेहतरीन थी।’