रणबीर कपूर के बर्थडे पर बेटी राहा ने चुराई लाइमलाइट, बहुत क्यूट हैं ये तस्वीरें!

Published : Sep 28, 2024, 04:13 PM ISTUpdated : Sep 28, 2024, 04:53 PM IST
Ranbir Kapoor Daughter Raha Kapoor

सार

रणबीर कपूर के 42वें जन्मदिन पर, पत्नी आलिया भट्ट ने बेटी राहा के साथ दिल को छू लेने वाली तस्वीरें शेयर की हैं। इन तस्वीरों में रणबीर और राहा के बीच का प्यार देखने लायक है।

एंटरटेनमेंट डेस्क . रणबीर कपूर के 42वें बर्थडे पर उनकी पत्नी आलिया भट्ट ने सोशल मीडिया पर कुछ तस्वीरें शेयर की हैं। ये तस्वीरें रणबीर के बर्थडे सेलिब्रेशन की हैं। इनमें रणबीर और आलिया से ज्यादा ध्यान उनकी बेटी राहा खींच रही हैं। तस्वीरों में रणबीर के साथ राहा की बॉन्डिंग बेहद खास नज़र आ रही हैं। वहीं दूसरी तस्वीर तो ऐसी है, जिसे देखकर किसी का भी दिल पिघल जाए। आलिया ने तस्वीरें शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है, "कभी-कभी आपको बस एक बड़े से हग (गले मिलने) की जरूरत होती है, ताकि आप जिंदगी को एक जैसी महसूस कर सकें। Happy Birthday Baby."

आलिया भट्ट ने तस्वीरों में दिखाया रणबीर-राहा का प्यार

आलिया ने जो तस्वीरें शेयर की हैं, उनमें से पहली इमेज में वे रणबीर और बेटी राहा के साथ एक पेड़ को हग करती दिख रही हैं। दूसरी तस्वीर में रणबीर अपनी बेटी को सीने से चिपकाए कहीं जाते दिख रहे हैं। इस तस्वीर में रणबीर ने उल्टा कैप पहना है, जिस पर अंग्रेजी का 'S'अक्षर लिखा हुआ है, वहीं राहा की चेहरा आधा दिखाई दे रहा है। एक अन्य तस्वीर में रणबीर और आलिया को रोमांटिक अंदाज़ में पोज़ देते देखा जा सकता है तो वहीं एक तस्वीर में रणबीर और राहा एक घुड़साल में दिखाई दे रहे हैं। अंतिम तस्वीर में ब्लैक कलर का एक बड़ा सा बलून है, जिस पर बड़े-बड़े अक्षरों में लिखा है, "Happy Birthday Ranbir."

 

 

आलिया की पोस्ट पर आए ऐसे रिएक्शन

आलिया भट्ट की पोस्ट देखने के बाद उनकी सास एक्ट्रेस नीतू कपूर ने ढेर सारी डबल हार्ट वाली इमोजी शेयर की हैं। अर्जुन कपूर को दूसरी तस्वीर बेहद पसंद आई। उन्होंने कमेंट बॉक्स में लिखा है, "दूसरी तस्वीर दिल जीतने वाली है।" अनिल कपूर ने रेड हार्ट के साथ डिजी इमोजी शेयर की है तो ताहिरा कश्यप ने इन लम्हों को बेशकीमती बताया है। इसी तरह करिश्मा कपूर, दीया मिर्ज़ा, सोनी राजदान समेत कई सेलेब्स और रणबीर के फैन्स ने तस्वीरों पर अपना प्यार लुटाया है।

दो साल की होने जा रही रणबीर-आलिया की लाडली

रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की लाडली राहा 6 नवम्बर को दो साल की हो जाएगी। हाल ही में एक बातचीत में आलिया ने बताया था कि उनकी बेटी राहा को नाम उनकी सास नीतू कपूर ने दिया है। आलिया ने यह भी बताया था कि जिस वक्त उन्होंने बेटी का नाम फाइनल किया, उस वक्त वे और रणबीर हैदराबाद में साउथ इंडियन स्टार जूनियर एनटीआर के घर डिनर पर गए थे और बच्चों के नामों पर डिस्कशन कर रहे थे। वर्क फ्रंट की बात करें तो रणबीर कपूर इन दिनों नितेश तिवारी के निर्देशन वाली 'रामायण' की शूटिंग में व्यस्त हैं तो वहीं, आलिया अपनी फिल्म 'जिगरा' का प्रमोशन कर रही हैं, जिसका ट्रेलर हाल ही में रिलीज हुआ है। यह फिल्म 11 अक्टूबर को रिलीज होगी।

और पढ़ें…

पहला गाना डिलीट-आवाज रिजेक्ट, फिर 30000+ गानों से 'दीदी' ने बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड

नरेंद्र मोदी से राहुल गांधी तक, KBC में पूछे गए नेताओं पर ये 8 सवाल

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

Dhurandhar रणवीर सिंह को मिली नई फिल्म, सामने आया नाम, कहानी-शूटिंग से जुड़ी अपडेट भी जानें
28 साल पुरानी बॉर्डर की स्टार कास्ट फीस, सनी देओल या अक्षय खन्ना किसे मिली ज्यादा रकम