टॉक्सिक कहे जाने पर रणबीर कपूर ने तोड़ी चुप्पी, जानिए क्या कह गए एक्टर

Published : Oct 25, 2023, 01:02 PM IST
Ranbir kapoor

सार

रणबीर कपूर ने हाल ही में खुद को टॉक्सिक कहे जाने पर रिएक्ट किया है। इस दौरान उन्होंने बातों ही बातों में ट्रोलर्स को मुंहतोड़ जवाब दिया है।

एंटरटेनमेंट डेस्क. कुछ महीने पहले, आलिया भट्ट ने एक इंटरव्यू में खुलासा किया था कि जब वो लिपस्टिक लगाती हैं तो उनके पति रणबीर कपूर को यह पसंद नहीं आता है और वह उनसे 'इसे पोंछने' के लिए कहते हैं। इस खुलासे के बाद सोशल मीडिया पर लोग रणबीर को टॉक्सिक कहकर लगातार ट्रोल करने लगे थे। अब हाल ही में रणबीर ने इस कमेंट को लेकर हो रही आलोचना पर चुप्पी तोड़ी है और ट्रोलर्स को मुंहतोड़ जवाब दिया है।

रणबीर कपूर का रिएक्शन

रणबीर कपूर ने कहा, 'अरे, मैं सोशल मीडिया पर नहीं हूं इसलिए मुझे इससे निपटने की जरूरत नहीं है, जो कि बहुत अच्छी बात है, लेकिन मुझे लगता है कि नेगेटिविटी बहुत जरूरी है। खासकर जब आप एक आर्टिस्ट हैं और अगर आपके पास कुछ काम है तो मुझे लगता है कि दोनों का अस्तित्व होना जरूरी है क्योंकि तभी एक बैलेंस बनता है। आप जानते हैं कि कभी-कभी एक अभिनेता के रूप में आपके बारे में बहुत सारी बातें लिखी जाती हैं, बहुत सारी राय बनाई जाती हैं जो जरूरी नहीं कि सच हों।

मेरी यह छवि, जो फिल्मों या मेरे द्वारा निभाए किरदारों और मीडिया के जरिए बनी, वह मेरी अपनी नहीं है। मैं वैसा नहीं हूं। यह छवि पब्लिक की है। वो लोग इसके मालिक हैं, जिन्हें मेरा काम पसंद या नापसंद आता है। और जब तक वो मुझे और मेरे काम को मौका देंगे, और मैं एक एक्टर के तौर पर खुद को साबित कर सकूं, तब तक उन्हें मेरे बारे में कुछ भी कहने की इजाजत है। मेरा फोकस इसी पर है।'

रणबीर कपूर ने फैंस को ऐसे किया इंप्रेस

अपने बारे में लिखी गई खबरों के बारे में बात करते हुए रणबीर ने कहा, 'हाल ही मैंने एक आर्टिकल पढ़ा था, जिसमें मेरे टॉक्सिक होने की बात कही गई थी। उस स्टेटमेंट को लेकर बोला गया था, जो मैंने दिया था। मैं सब समझता हूं। मैं उन लोगों के साथ हूं जो टॉक्सिक लोगों के खिलाफ लड़ रहे हैं। अगर वो मुझे इसका चेहरा बनाकर इस्तेमाल करना चाहते हैं तो ठीक है। मुझे परेशानी नहीं है, क्योंकि उनकी लड़ाई मेरे बुरा फील करने से कहीं ज्यादा बड़ी है। मैं एक बड़ी तस्वीर देखता हूं।'

और पढ़ें..

श्रद्धा कपूर ने खरीदी नई लेम्बोर्गिनी ह्यूराकन टेक्निका, कीमत कर देगी हैरान

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

Kis Kisko Pyaar Karoon 2: कपिल शर्मा की मूवी का फूला दम, पहले सोमवार की महज इतनी कमाई
करोड़ों के मालिक हैं कपिल शर्मा, जानें कितने पढ़ें-लिखे हैं कॉमेडियन और कितनी है फीस?