शादी के बाद बेटी के लिए मुंबई में 1 ग्रैंड रिसेप्शन होस्ट करेंगे आमिर खान, रिवील हुई डेट

Published : Oct 25, 2023, 08:58 AM IST
aamir khan daughter wedding

सार

Aamir Khan Host Grand Reception For Daughter In Mumbai.सामने आ रही खबरों की मानें तो आमिर खान अपनी बेटी आयरा खान और नुपुर शिखारे की शादी के बाद मुंबई में एक ग्रैंड रिसेप्शन देंगे। आयरा खान के वेडिंग रिसेप्शन की डेट भी रिवील हो गई है।

एंटरटेनमेंट डेस्क. बॉलीवुड सुपरस्टार आमिर खान (Aamir Khan) और रीना दत्ता (Reena Dutta) की बेटी आयरा खान (Ira Khan) 3 जनवरी 2024 को अपने लॉन्गटाइम ब्वॉयफ्रेंड नुपुर शिखारे (Nupur Shikhare) के साथ शादी के बंधन में बंधने जा रही हैं। इस बात की पुष्टि खुद आमिर भी कर चुके हैं। वहीं, आमिर की बेटी की शादी से जुड़ी एक नई अपडेट भी सामने आई है। टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट्स की मानें तो स्टार किड और उनके होने वाले पति ने 3 जनवरी को कोर्ट मैरिज करेंगे और इसके बाद वे उदयपुर में 3 दिन यानी 8 से 10 जनवरी तक डेस्टिनेशन वेडिंग होगी। वहीं, रिपोर्ट्स से पता चला है कि आमिर खान शादी के बाद आयरा खान और नुपुर शिखारे के लिए एक ग्रैंड वेडिंग रिसेप्शन आयोजित करने की प्लानिंग कर रहे हैं।

मुंबई में इस दिन होगा आमिर खान की बेटी का वेडिंग रिसेप्शन

खबरों की मानें तो आमिर खान अपनी बेटी आयरा खान और नुपुर शिखारे की शादी के बाद एक भव्य रिसेप्शन की मेजबानी करने के लिए तैयार हैं। ये वेडिंग रिसेप्शन 13 जनवरी, 2024 को मुंबई में होगा, जिसमें बॉलीवुड के सभी नामी स्टार्स शामिल होंगे। खबर है कि आमिर खान अब पूरी तरह से शादी और मुंबई रिसेप्शन की तैयारियों में बिजी हैं। मिस्टर परफेक्शनिस्ट अब अपनी बेटी की शादी के रिसेप्शन के लिए हिंदी फिल्म इंडस्ट्री के अपने सभी करीबी दोस्तों और सहयोगियों को आमंत्रित कर रहे हैं। हालांकि, शादी एक प्राइवेट सेरेमनी होगी जिसमें केवल परिवार के सदस्य और करीबी दोस्त ही शामिल होंगे।

इसी साल नवंबर में हुई थी आमिर खान की बेटी की सगाई

आपको बता दें कि आमिर खान की बेटी आयरा खान और नुपुर शिखारे एक-दूसरे को लंबे समय से डेट कर रहे हैं। इसी साल कपल ने धूमधाम से सगाई की थी। इस मौके पर घरवालें और खास दोस्त शामिल हुए थे। आयरा, आमिर की पहली पत्नी रीना दत्ता की बेटी है। आमिर-रीना ने 1986 में शादी की थी और फिर दोनों ने 2002 में तलाक ले लिया था। इसके बाद आमिर ने 2005 में किरण राव से शादी की और 2011 में दोनों अलग हो गए।

ये भी पढ़ें...

शाहरुख खान से शादी कर ऐसे गुजरी थी गौरी की सुहागरात, भयानक था मंजर

700 करोड़ी फिल्म का महाफ्लॉप 'लंकेश', BO पर भद्द पिटी इस सुपरस्टार की

तमिल के सबसे कमाऊ पूत थलापति विजय की LEO की आंधी, दिमाग घूमा देगी कमाई

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

28 साल पहले कितने में बनी थी सनी देओल की बॉर्डर, बॉक्स ऑफिस पर कितनी रही थी कमाई?
Border 2 का वो हीरो, जिसने एक के बाद एक दी 10 HIT, इतनी हुई 100 करोड़ी