Hindi

शाहरुख खान से शादी कर ऐसे गुजरी थी गौरी की सुहागरात, भयानक था मंजर

Hindi

1991 में की थी शाहरुख खान ने शादी

शाहरुख खान ने 25 अक्टूबर 1991 को गौरी छिब्बर से शादी की थी। कपल की शादी दिल्ली में हुई थी। हालांकि, दोनों को शादी करने के लिए लंबा इंतजार करना पड़ा था।

Image credits: instagram
Hindi

शाहरुख मुस्लिम और गौरी हिंदू

शाहरुख खान और गौरी की शादी होना आसान नहीं थी। दरअसल, दोनों के कल्चर में अंतर था। शाहरुख मुस्लिम और गौरी हिंदू, लेकिन दोनों ने परिवारवालों को मना लिया था।

Image credits: instagram
Hindi

शाहरुख खान की सुहागरात

एक इंटरव्यू में शाहरुख खान ने बताया था कि शादी के बाद उनकी सुहागरात पूरी तरह बर्बाद हो गई थी। इससे जुड़ा पूरा किस्सा भी उन्होंने शेयर किया था।

Image credits: instagram
Hindi

गौरी को लेकर मुंबई आए थे शाहरुख खान

शादी के अगले दिन ही शाहरुख खान, गौरी को लेकर मुंबई आए थे। रहने की दिक्कत होने की वजह से डायरेक्टर अजीज मिर्जा ने उनके लिए होटल में रूम बुक करवाया था।

Image credits: instagram
Hindi

SRK को जाना पड़ा था शूटिंग करने

SRK ने एक इंटरव्यू बताया था कि शादी के बाद मुंबई आने की खबर उन्होंने हेमा मालिनी को दी थी क्योंकि वह उनकी फिल्म दिल आशना है कर रहे थे। और हेमा ने उन्हें शूटिंग के बुला लिया था।

Image credits: instagram
Hindi

गौरी को लेकर शूटिंग सेट पर पहुंचे थे SRK

शाहरुख खान, गौरी को लेकर सेट पहुंचे थे। गौरी को एक कमरे में बैठाकर वह शूटिंग करने चले गए। उस रात गौरी सुहाग का जोड़ा पहने पति का पूरी रात इंतजार करती रहीं थीं।

Image credits: instagram
Hindi

मच्छरों से भरे कमरे में गौरी खान ने गुजारी रात

शाहरुख खान ने इंटरव्यू में बताया था कि शादी की पहली रात उन्हें फिल्म की शूटिंग करनी पड़ी थी और गौरी को पूरी रात मच्छरों से भरे एक गंदे कमरे में गुजारनी पड़ी थी। 

Image credits: instagram
Hindi

फैसले पर हुआ था SRK को पछतावा

शाहरुख खान ने इंटरव्यू में बताया था कि उन्होंने शादी के बाद मुंबई आने की खबर हेमा मालिनी को देकर गलती की थी। इस फैसले से उनकी सुहागरात बर्बाद हो गई थी, जिसका उन्हें पछतावा हुआ था।

Image credits: instagram
Hindi

3 बच्चों के पेरेंट्स है शाहरुख-गौरी

शाहरुख -गौरी 3 बच्चों के पेरेंट्स हैं। बेटा आर्यन खान फिल्म मेकिंग कर रहे हैं। बेटी सुहाना फिल्म द आर्चीज से बॉलीवुड में डेब्यू कर रही हैं। वहीं सबसे छोटा बेटा अबराम पढ़ रहा है।

Image credits: instagram

Karan Johar का Sexuality पर खुलासा, शाहरुख खान करते थे इस तरह मदद

Kangana Ranaut को आखिर क्यों दी आर्मी अफसरों ने स्टेंडिंग ओवेशन

700 करोड़ी फिल्म का महाफ्लॉप 'लंकेश', BO पर भद्द पिटी इस सुपरस्टार की

Dussehra में दिखना है सबसे अलग तो पहनें कैटरीना कैफ जैसी साड़ियां