Karan Johar का Sexuality पर खुलासा, शाहरुख खान करते थे इस तरह मदद
Bollywood Oct 24 2023
Author: Rupesh Sahu Image Credits:instagram
Hindi
करन जौहर का नया खुलासा
किंग खान और करन जौहर लगभग 30 वर्षों से एक दूसरे के साथ अपनी दोस्ती निभा रहे हैं। वहीं करन ने We Are Yuvaa पॉडकास्ट पर नया खुलासा किया है।
Image credits: karan johar instagram
Hindi
शाहरुख से राय लेते थे करन जौहर
करन जौहर का कहना है कि जब भी वह अपनी sexuality के साथ टेंशन महसूस करते थे। वे इस पर चर्चा करने के लिए शाहरुख खान के पास जाते थे।
Image credits: karan johar instagram
Hindi
शाहरुख खान के बेहद करीब हैं करन जौहर
करन जौहर ने शाहरुख खान को लेकर कभी भी अपने स्नेह और अपनापन को छिपाया नहीं है। वहीं किंग खान को वे अपना सच्चा दोस्त मानते है।
Image credits: karan johar instagram
Hindi
किंग खान से करते थे हर बात डिस्कस
करन जौहर ने बताया कि जब भी वह अपनी पर्सनल लाइफ और सेक्सुअलिटी को लेकर परेशान होते थे । तो वे शाहरुख खान से इस बारे में डिस्कस करते थे।
Image credits: karan johar instagram
Hindi
लोगों के कॉमेंट से इरिटेट हो जाते थे करन जौहर
करन जौहर ने बताया कि टीनऐज में लोग उनकी चाल-ढाल को लेकर कॉमेंट करते थे। फिल्म मेकर पर लोग हंसते थे, उनका मज़ाक बनाया जाता था ।
Image credits: karan johar instagram
Hindi
करन का दबी ज़ुबान में उड़ाते थे मज़ाक
करन जौहर ने बताया कि जब मैं थोड़ा बड़ा हुआ, तो लोगों ने मेरे सामने कॉमेंट करना छोड़ दिया । हालांकि गाहे-बगाहे मेरे चलने या बोलने के तरीके को लेकर बातचीत होती रहती थी
Image credits: Instagram
Hindi
करन को हर कदम पर मिला शाहरुख खान का सपोर्ट
करन जौहर को उनके मुश्किल वक्त पर शाहरुख खान ने सपोर्ट किया । किंग खान ने कभी उन्हें डिफरेंट होने का अहसास नहीं होने दिया था । जिसकी तारीफ गाहे- बगाहे करन जौहर करते हैं।