Hindi

Kangana Ranaut को आखिर क्यों दी आर्मी अफसरों ने स्टेंडिंग ओवेशन

Hindi

कंगना रनौत कर रहीं जमकर प्रमोशन

कंगना रनौत स्टारर तेजस मोस्ट अवेटेड फिल्मों में से एक है। फिल्म की टीम प्रमोशन के लिए डिफरेंट प्लेटफार्मों पर अपनी मौजूदगी दर्ज करा रही है ।

Image credits: Kangana Ranaut INSTAGRAM
Hindi

कंगना ने डिफेंस मिनिस्टर राजनाथ सिंह से की मुलाकात

कंगना रनौत ने तेजस की स्क्रीनिंग के पहले रक्षामंत्री राजनाथ सिंह से मुलाकात की, इस दौरान सीनियर आर्मी अफसर भी मौजूद थे।  

Image credits: Kangana Ranaut INSTAGRAM
Hindi

तेजस की स्पेशल स्क्रीनिंग

कंगना रनौत और उनकी टीम ने Indian Armed Forces के जवानों के लिए अपनी अपकमिंग मूवी तेजस की स्पेशल स्क्रीनिंग रखी थी ।

Image credits: Kangana Ranaut INSTAGRAM
Hindi

आर्मी अफसरों ने फिल्म को दी स्टैंडिंग ओवेशन

हाल ही में, कंगना ने भारतीय सशस्त्र बलों के लिए तेजस की एक खास स्क्रीनिंग का इंतज़ाम किया था । जहां आर्मी अफसरों ने फिल्म को स्टैंडिंग ओवेशन दिया है।

Image credits: Kangana Ranaut INSTAGRAM
Hindi

कंगना रनौत की एक्टिंग की हुई जमकर तारीफ

स्क्रीनिंग में कंगना के साथ सशस्त्र बलों की फैमिली और फ्रेंड के साथ दूसरे गणमान्य लोग मौजूद थे।

Image credits: Kangana Ranaut INSTAGRAM
Hindi

आर्मी के सीनियर मेंबर रहे मौजूद

तेजस की स्क्रीनिंग में कंगना और डायरेक्टर सर्वेश मेवाड़ा के साथ भारतीय नौसेना के वाइस एडमिरल डीके त्रिपाठी और उनकी पत्नी की एक साथ एक फ्रेम में क्लिक किया गया।

Image credits: Kangana Ranaut INSTAGRAM
Hindi

तेजस की रिलीज़

RSVP और रोनी स्क्रूवाला द्वारा प्रोड्यूस तेजस में कंगना रनौत लीड रोल में हैं। सर्वेश मेवाड़ा ने इसकी कहानी को लिखा है। मूवी 27 अक्टूबर, 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

Image credits: instagram

700 करोड़ी फिल्म का महाफ्लॉप 'लंकेश', BO पर भद्द पिटी इस सुपरस्टार की

Dussehra में दिखना है सबसे अलग तो पहनें कैटरीना कैफ जैसी साड़ियां

Dusshera 2023 : बुराई पर अच्छाई की जीत दिखाती है ये TOP 10 फिल्में

Durga Puja: पीली साड़ी में जची कैटरीना कैफ पर इस हसीना ने लूटी महफिल