Hindi

700 करोड़ी फिल्म का महाफ्लॉप 'लंकेश', BO पर भद्द पिटी इस सुपरस्टार की

Hindi

रामायण पर बनी सबसे महंगी फिल्म आदिपुरुष

यूं तो रामायण पर कई फिल्में और टीवी सीरियल बने, लेकिन सबसे महंगी मूवी है आदिपुरुष, जो इसी साल जून में रिलीज हुई थी। इस फिल्म का बजट काफी भारीभरकम था।

Image credits: instagram
Hindi

700 करोड़ की फिल्म आदिपुरुष

डायरेक्टर ओम राउत ने फिल्म आदिपुरुष को 700 करोड़ के बजट में तैयार किया था। फिल्म में प्रभास राम, कृति सेनन सीता और सैफ अली खान ने लंकेश का रोल प्ले किया था। 

Image credits: instagram
Hindi

700 करोड़ी फिल्म का महाफ्लॉप रावण

ओम राउत की फिल्म आदिपुरुष में रावण बने सैफ अली अली खान के लुक को लेकर सोशल मीडिया पर खूब बवाल मचा था। लोगों ने सैफ के किरदार की खूब आलोचना की थी और इसे महाफ्लॉप बताया था।

Image credits: instagram
Hindi

सैफ अली खान का रावण लुक

फिल्म आदिपुरुष का पहले टीजर सामने आया था तब सैफ अली खान के लंकेश लुक पर उन्हें खूब ट्रोल किया गया था। कईयों कहना था कि ये रावण नहीं बल्कि मुगल बादशाह लग रहा है। 

Image credits: instagram
Hindi

डिजास्टर साबित हुई आदिपुरुष

देश की सबसे महंगी फिल्म आदिपुरुष रिलीज के बाद महाफ्लॉप साबित हुई। फिल्म ने पहले दिन तो एडवांस बुकिंग की वजह से अच्छी कमाई की, लेकिन फिर धीरे-धीरे ये डिजास्टर घोषित कर दी गई। 

Image credits: instagram
Hindi

आदिपुरुष के डायलॉग्स पर उठे थे सवाल

सैफ अली खान की फिल्म आदिपुरुष के घटिया डायलॉग्स पर सवाल उठाए गए थे। लोगों ने डायलॉग्स को अपमानजनक और सबसे खराब कहा था। इसके लिए राइटर मनोज मुंतशिर का खूब मजाक उड़ा था। 

Image credits: instagram
Hindi

आदिपुरुष का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन

सैफ अली खान की फिल्म आदिपुरुष ने हिंदी में 143 करोड़ की कमाई की थी। वहीं, इंडिया में फिल्म ने 305 करोड़ का बिजनेस किया था। फिल्म के वीएफएक्स और भद्दे डायलॉग्स इसे ले डूबी।

Image credits: instagram
Hindi

सैफ अली खान लगातार FLOP

सैफ अली खान ने पिछले 10 साल से कोई हिट फिल्म नहीं दी है। 2019 में आई उनकी फिल्म तान्हाजी ही हिट रही थी, लेकिन इसका क्रेडिट अजय देवगन को मिला। देवरा उनकी अपकमिंग फिल्म है।

Image credits: instagram

Dussehra में दिखना है सबसे अलग तो पहनें कैटरीना कैफ जैसी साड़ियां

Dusshera 2023 : बुराई पर अच्छाई की जीत दिखाती है ये TOP 10 फिल्में

Durga Puja: पीली साड़ी में जची कैटरीना कैफ पर इस हसीना ने लूटी महफिल

Kangana Ranaut करेंगी रावण का पुतला दहन, दिल्ली में बदलेगा इतिहास