यूं तो रामायण पर कई फिल्में और टीवी सीरियल बने, लेकिन सबसे महंगी मूवी है आदिपुरुष, जो इसी साल जून में रिलीज हुई थी। इस फिल्म का बजट काफी भारीभरकम था।
डायरेक्टर ओम राउत ने फिल्म आदिपुरुष को 700 करोड़ के बजट में तैयार किया था। फिल्म में प्रभास राम, कृति सेनन सीता और सैफ अली खान ने लंकेश का रोल प्ले किया था।
ओम राउत की फिल्म आदिपुरुष में रावण बने सैफ अली अली खान के लुक को लेकर सोशल मीडिया पर खूब बवाल मचा था। लोगों ने सैफ के किरदार की खूब आलोचना की थी और इसे महाफ्लॉप बताया था।
फिल्म आदिपुरुष का पहले टीजर सामने आया था तब सैफ अली खान के लंकेश लुक पर उन्हें खूब ट्रोल किया गया था। कईयों कहना था कि ये रावण नहीं बल्कि मुगल बादशाह लग रहा है।
देश की सबसे महंगी फिल्म आदिपुरुष रिलीज के बाद महाफ्लॉप साबित हुई। फिल्म ने पहले दिन तो एडवांस बुकिंग की वजह से अच्छी कमाई की, लेकिन फिर धीरे-धीरे ये डिजास्टर घोषित कर दी गई।
सैफ अली खान की फिल्म आदिपुरुष के घटिया डायलॉग्स पर सवाल उठाए गए थे। लोगों ने डायलॉग्स को अपमानजनक और सबसे खराब कहा था। इसके लिए राइटर मनोज मुंतशिर का खूब मजाक उड़ा था।
सैफ अली खान की फिल्म आदिपुरुष ने हिंदी में 143 करोड़ की कमाई की थी। वहीं, इंडिया में फिल्म ने 305 करोड़ का बिजनेस किया था। फिल्म के वीएफएक्स और भद्दे डायलॉग्स इसे ले डूबी।
सैफ अली खान ने पिछले 10 साल से कोई हिट फिल्म नहीं दी है। 2019 में आई उनकी फिल्म तान्हाजी ही हिट रही थी, लेकिन इसका क्रेडिट अजय देवगन को मिला। देवरा उनकी अपकमिंग फिल्म है।