शाहरुख खान, सुनील शेट्टी, संजय दत्त ने बिशन सिंह बेदी को दी श्रद्धांजलि, मैसेज में कही दिल की बात

टीम इंडिया के पूर्व कप्तान बिशन सिंह बेदी का 77 साल की उम्र में निधन हो गया है। बॉलीवुड एक्ट्रेस नेहा धूपिया के ससुर और अंगद बेदी के पिता के देहावसान पर बॉलीवुड के किंग शाहरुख खान, सुनील शेट्टी और संजय दत्त न अपनी संवेदनाएं ज़ाहिर की हैं।

एंटरटेनमेंट डेस्क । भारतीय टीम के लीजेंड स्पिनर बॉलर कप्तान बिशन सिंह बेदी ( Bishan Singh Bedi ) का 77 साल की उम्र में निधन हो गया है। वे काफी लंबे वक्त से बीमार थे । बाॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान, सुनील शेट्टी और संजय दत्त ने भारत के पूर्व कप्तान बिशन सिंह बेदी को श्रद्धांजलि दी है । शन सिंह बेदी ने भारत की तरफ से 67 टेस्ट खेले और 14 बार पांच विकेट और एक बार 10 विकेट लिए, उन्होंने अपने करियर में 266 विकेट लिए। दिवंगत प्लेयर की फैमिली में उनकी पत्नी अंजू, बेटा अंगद बेदी और बहू नेहा धूपिया हैं।

शाहरुख खान ने दिवंगत खिलाड़ी को श्रद्धांजलि दी

Latest Videos

शाहरुख ( Shahrukh Khan) ने X पर लिखा, "बड़े होकर हमारी लाइफ उन लोगों की भावना, एक्साइटमेंट और कृपा से ढलता है जिन्हें हम अपने आसपास देखते हैं और अनुभव करते हैं। श्री #बिशन सिंह बेदी उनमें से एक थे। भगवान उनकी आत्मा को आशीर्वाद दें और हमें खेल और लाइफ के बारे में इतना कुछ सिखाने के लिए सर को धन्यवाद। आप बहुत याद आएंगे। RIP।"

 

 

सुनील शेट्टी ने एक नोट लिखा

सुनील शेट्टी ( Sunil Shetty ) ने बिशन सिंह बेदी की एक थ्रोबैक फोटो शेयर की है। उन्होंने ट्वीट किया, "स्पिन लीजेंड बिशन सिंह बेदी के निधन के बारे में सुनकर गहरा दुख हुआ। वह एक ऐसे शख्स हैं,जिसे न केवल उसकी क्रिकेट टेलेंट के लिए बल्कि उनके दिल में ऑनस्टी और सत्यनिष्ठा के लिए भी सराहा जाता था। वह उस्ताद थे।" उनकी विरासत नई जनरेशन को इंस्पायर करती रहेगी। आपकी आत्मा को शांति मिले, बेदी सर।"

 

 

संजय दत्त, हंसल मेहता ने दी श्रद्धांजलि

संजय दत्त ( Sanjay Dutt ) ने एक्स पर शेयर किया, "क्रिकेट ने आज एक लीजेंड को खो दिया है, लेकिन बिशन सिंह बेदी ने अपने खेल ने यादगार लम्हें दिए हैं। मेरे इमोशन उनकी फैमिली और पूरे क्रिकेट कम्युनिटी के साथ हैं। हम उनके निधन पर जताते हैं।

 

 

फिल्म मेकर हंसल मेहता ने मैदान में गेंदबाजी करते हुए युवा बिशन सिंह बेदी की एक ब्लैक एंड व्हाइट तस्वीर पोस्ट की। उन्होंने ट्वीट किया, "The greatest. Ever. Bishen Singh Bedi : 1946-2023."

बिशन सिंह बेदी का रिकॉर्ड

बिशन सिंह बेदी ने आज सुबह अपने घर पर अंतिम सांस ली। हाल ही में उनके घुटने का ऑपरेशन हुआ था। इससे इंफेक्शन फैल गया था, वह इससे उबर नहीं सके।" बेदी का जन्म साल 1946 में अमृतसर में हुआ था । उन्होंने भारत के लिए 67 टेस्ट खेले और 14 बार पांच विकेट और एक बार 10 विकेट के साथ 266 विकेट लिए। वह 1990 में न्यूजीलैंड और इंग्लैंड दौरे के दौरान कुछ समय के लिए भारतीय क्रिकेट टीम के मैनेजर भी रह चुके हैं।

बिशन सिंह बेदी का करियर

बिशन सिंह बेदी सबसे ज्यादा पसंद किए जाने वाले भारतीय कप्तानों में से एक थे । उन्होंने मंसूर अली खान पटौदी की रिटायरमेंट के बाद 1975 से 1979 के बीच टेस्ट क्रिकेट में लगभग चार वर्षों तक टीम का नेतृत्व किया। वह 1974 से 1982 तक सबसे लंबे समय तक दिल्ली रणजी टीम के कप्तान रहे।

 

Share this article
click me!

Latest Videos

Manmohan Singh Passed Away: मंनमोहन सिंह के इन कारनामों ने बदली थी भारत की तस्वीर
Manmohan Singh Death के बाद Navjot Singh Sidhu Speech Viral, मुस्कुराने लगे थे मनमोहन और सोनिया
LIVE🔴: नेताओं ने पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय डॉ. मनमोहन सिंह जी को अंतिम श्रद्धांजलि अर्पित की।
Manmohan Singh को हमेशा चुभती थी ये बात, योगी के मंत्री ने बताया अनसुना किस्सा
Manmohan Singh Death News: जब नवजोत सिंह सिद्धू ने मांगी थी मनमोहन सिंह से माफी #Shorts