Watch Video: क्या नवरात्रि इवेंट में कैटरीना कैफ ने साड़ी के पल्लू से कवर किया बेबी बंप?

सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रही है, जिसे देखने के बाद लोगों का कहना है कि कैटरीना कैफ प्रेग्नेंट हैं। वहीं लोग इस वीडियो को देखकर तरह-तरह से रिएक्ट कर रहे हैं।

एंटरटेनमेंट डेस्क. बॉलीवुड एक्ट्रेस कैटरीना कैफ इस समय अपनी अपकमिंग फिल्म 'टाइगर 3' की वजह से सुर्खियों में हैं। इस बीच लोगों का कहना है कि कैटरीना कैफ प्रेग्नेंट हैं और उनके घर जल्द ही नन्हा मेहमान आने वाला है। दरअसल कैटरीना कैफ हाल ही में कल्याणरमन परिवार द्वारा आयोजित नवरात्रि सेलिब्रेशन में पहुंची थीं। अब वहां से उनकी कई फोटोज और वीडियोज सामने आई हैं, जिसे देखने के बाद लोगों का कहना है कि इस सेलिब्रेशन में कैटरीना अपना बेबी बंप छुपा रही थीं।

फैंस कर रहे तरह-तरह से रिएक्ट

Latest Videos

इस सेलिब्रेशन से जो वीडियो सामने आया है, उसमें कैटरीना रेड साड़ी में धमाकेदार एंट्री करते हुए दिखाई दे रही हैं। इस वीडियो में कैटरीना कैफ जैसे ही कार से उतरकर पार्टी में पहुंचती हैं, वैसे ही वो अपने पेट को अपनी साड़ी के पल्लू से छुपाकर रखती हैं। इसके बाद वो वहां मौजूद पैपराजी को सीधे खड़े होकर पोज भी नहीं देती हैं। वो पूरे समय अपने पेट को अपने साड़ी के पल्लू से छुपाकर साइड पोज देती हैं और फिर वहां से चली जाती हैं। वीडियो वायरल होने के तुरंत बाद, फैंस कयास लगाने लगे कि कैटरीना कैफ प्रेग्नेंट हैं। जहां एक यूजर ने लिखा, 'वह हमेशा अपना पेट क्यों छुपाती रहती हैं।' वहीं दूसरे ने लिखा, ‘कैटरीना लोगों को बता क्यों नहीं देती हैं। यह चीजें छुपाए नहीं छुपती है।’

 

कैटरीना कैफ ने 2021 विक्की कौशल से शादी

आपको बता दें कैटरीना कैफ ने 2021 में विक्की कौशल से शादी की थी। उनकी शादी की रस्में राजस्थान के सिक्स सेन्स फोर्ट, बारबरा में हुई थीं। इसके बाद से कई बार कैटरीना कैफ की प्रेग्नेंसी की ख़बरें मीडिया में आ चुकी हैं।

वहीं कैटरीना के वर्क फ्रंट की बात करें तो वो इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म 'टाइगर 3' के प्रमोशन में बिजी हैं, जिसमें उनके साथ सलमान खान भी लीड रोल में हैं। मनीष शर्मा के निर्देशन में बनी यह फिल्म 'टाइगर' फ्रेंचाइजी की तीसरी फिल्म है। यह फिल्म टाइगर 3 दिवाली के मौके पर 12 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। फिल्म में सलमान के साथ कैटरीना कैफ, इमरान हाशमी लीड रोल में हैं। वहीं यह फिल्म हिंदी के साथ तमिल-तेलुगु में भी रिलीज होगी।

और पढ़ें..

Tiger 3 First Song: सलमान खान-कैटरीना कैफ की हॉट केमिस्ट्री ने जीता दिल, क्रेजी हुए फैन्स

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

केजरीवाल ने चेताया, कहा- सब कुछ हो जाएगा बंद #Shorts
Manmohan Singh: मनमोहन सिंह के अंतिम दर्शन, कांग्रेस मुख्यालय पहुंचे राहुल गांधी
Manmohan Singh Last Rites: अंतिम यात्रा पर मनमोहन सिंह, भावुक नजर आए लोग
Manmohan Singh Death: मनमोहन सिंह के लिए मोदी सरकार ने किया बड़ा फैसला, कांग्रेस को भी दे दी जानकारी
केजरीवाल, आतिशी और अखिलेश यादव ने भी मनमोहन सिंह को दी श्रद्धांजलि #Shorts