Watch Video: क्या नवरात्रि इवेंट में कैटरीना कैफ ने साड़ी के पल्लू से कवर किया बेबी बंप?

Published : Oct 23, 2023, 01:58 PM IST
Katrina Kaif as she hides her baby bump

सार

सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रही है, जिसे देखने के बाद लोगों का कहना है कि कैटरीना कैफ प्रेग्नेंट हैं। वहीं लोग इस वीडियो को देखकर तरह-तरह से रिएक्ट कर रहे हैं।

एंटरटेनमेंट डेस्क. बॉलीवुड एक्ट्रेस कैटरीना कैफ इस समय अपनी अपकमिंग फिल्म 'टाइगर 3' की वजह से सुर्खियों में हैं। इस बीच लोगों का कहना है कि कैटरीना कैफ प्रेग्नेंट हैं और उनके घर जल्द ही नन्हा मेहमान आने वाला है। दरअसल कैटरीना कैफ हाल ही में कल्याणरमन परिवार द्वारा आयोजित नवरात्रि सेलिब्रेशन में पहुंची थीं। अब वहां से उनकी कई फोटोज और वीडियोज सामने आई हैं, जिसे देखने के बाद लोगों का कहना है कि इस सेलिब्रेशन में कैटरीना अपना बेबी बंप छुपा रही थीं।

फैंस कर रहे तरह-तरह से रिएक्ट

इस सेलिब्रेशन से जो वीडियो सामने आया है, उसमें कैटरीना रेड साड़ी में धमाकेदार एंट्री करते हुए दिखाई दे रही हैं। इस वीडियो में कैटरीना कैफ जैसे ही कार से उतरकर पार्टी में पहुंचती हैं, वैसे ही वो अपने पेट को अपनी साड़ी के पल्लू से छुपाकर रखती हैं। इसके बाद वो वहां मौजूद पैपराजी को सीधे खड़े होकर पोज भी नहीं देती हैं। वो पूरे समय अपने पेट को अपने साड़ी के पल्लू से छुपाकर साइड पोज देती हैं और फिर वहां से चली जाती हैं। वीडियो वायरल होने के तुरंत बाद, फैंस कयास लगाने लगे कि कैटरीना कैफ प्रेग्नेंट हैं। जहां एक यूजर ने लिखा, 'वह हमेशा अपना पेट क्यों छुपाती रहती हैं।' वहीं दूसरे ने लिखा, ‘कैटरीना लोगों को बता क्यों नहीं देती हैं। यह चीजें छुपाए नहीं छुपती है।’

 

कैटरीना कैफ ने 2021 विक्की कौशल से शादी

आपको बता दें कैटरीना कैफ ने 2021 में विक्की कौशल से शादी की थी। उनकी शादी की रस्में राजस्थान के सिक्स सेन्स फोर्ट, बारबरा में हुई थीं। इसके बाद से कई बार कैटरीना कैफ की प्रेग्नेंसी की ख़बरें मीडिया में आ चुकी हैं।

वहीं कैटरीना के वर्क फ्रंट की बात करें तो वो इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म 'टाइगर 3' के प्रमोशन में बिजी हैं, जिसमें उनके साथ सलमान खान भी लीड रोल में हैं। मनीष शर्मा के निर्देशन में बनी यह फिल्म 'टाइगर' फ्रेंचाइजी की तीसरी फिल्म है। यह फिल्म टाइगर 3 दिवाली के मौके पर 12 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। फिल्म में सलमान के साथ कैटरीना कैफ, इमरान हाशमी लीड रोल में हैं। वहीं यह फिल्म हिंदी के साथ तमिल-तेलुगु में भी रिलीज होगी।

और पढ़ें..

Tiger 3 First Song: सलमान खान-कैटरीना कैफ की हॉट केमिस्ट्री ने जीता दिल, क्रेजी हुए फैन्स

PREV

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Read more Articles on

Recommended Stories

Dhurandhar No. 1 बनने के बाद भी नहीं तोड़ पाई इन 7 फिल्मों का रिकॉर्ड! इनमें 6 खान सुपरस्टार्स की
Dhurandhar Box Office Day 35: भारत की चौथी सबसे कमाऊ मूवी बनी, YRF ने इस तरह किया रिएक्ट