
एंटरटेनमेंट डेस्क. Leke Prabhu Ka Naam Song Released : बॉलीवुड एक्टर सलमान खान (Salman Khan) और कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) की अपकमिंग फिल्म 'टाइगर 3' (Tiger 3) का पहला सॉन्ग रिलीज हो गया है। इस सॉन्ग में फैंस को सलमान खान और कैटरीना कैफ की जबरदस्त केमिस्ट्री देखने को मिल रही है, जिससे फैंस काफी एक्साइटेड हो गए हैं और फिल्म की रिलीज का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।
'लेके प्रभु का नाम' को फैंस कर रहे खूब पसंद
'लेके प्रभु का नाम' रिलीज होते ही यूट्यूब से लेकर X पर ट्रेंड कर रहा है, और फैंस इसकी तारीफ करते नहीं थक रहे हैं। फैंस का कहना है कि अरिजीत सिंह और सलमान खान की जोड़ी ने 'लेके प्रभु का नाम' में जान डाल दी है। वहीं कुछ फैंस ने को इसे साल का सबसे बड़ा पार्टी एंथम भी बता दिया है। इसके साथ ही इसे 'सॉन्ग ऑफ द ईयर' का टैग भी दे दिया है।
क्यों हुआ था सलमान-अरिजीत का झगड़ा
खास बात तो यह है कि सॉन्ग 'लेके प्रभु का नाम' को अरिजीत सिंह और निकिता गांधी ने अपनी आवाज दी है। इस तरह से सलमान खान के लिए पहली बार अरिजीत सिंह ने गाना गाया है। वहीं इससे लोग कयास लगा रहे हैं कि दोनों का सालों पुरानी लड़ाई अब खत्म हो गई है।
आपको बता दें सलमान खान और अरिजीत सिंह की 2014 में एक अवॉर्ड फंक्शन के दौरान लड़ाई हो गई थी। सलमान उस शो को होस्ट कर रहे थे। सलमान ने अवॉर्ड के लिए अरिजीत के नाम की घोषणा की और कहा था कि तू है विनर। इसके बाद अरिजीत ने जवाब देते हुए कहा था कि आप लोगों ने सुला दिया। इसी घटना के ठीक बाद अरिजीत से सलमान खान की फिल्मों 'बजरंगी भाईजान', 'किक' और 'सुल्तान' के सारे गाने लेकर किसी और को दे दिए गए थे।
3 भाषाओं में रिलीज होगी फिल्म
सलमान खान की फिल्म टाइगर 3 दिवाली के मौके पर 12 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। फिल्म में सलमान के साथ कैटरीना कैफ, इमरान हाशमी लीड रोल में हैं। वहीं यह फिल्म हिंदी के साथ तमिल-तेलुगु में भी रिलीज होगी।
और पढ़ें..
थलापति विजय की LEO की धुआंधार कमाई, पठान-जवान नहीं पर Gadar 2 को पछाड़ डाला
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।