आमिर खान के लग्जरी घर पर चलेगा बुलडोजर, जानिए आखिर क्या है इसके पीछे की वजह?

Published : Oct 22, 2023, 01:17 PM IST
Aamir Khan Mumbai Pali Hill Apartment

सार

मीडिया रिपोर्ट में दावा किया जा रहा है कि आमिर खान अगले कुछ सप्ताह के लिए चेन्नई शिफ्ट हो सकते हैं। इस बीच उनके लग्जरी घर  टूटने की खबर आई है। दावा किया जा रहा है कि जल्दी ही आमिर का पाली हिल स्थित लग्जरी घर तोड़ दिया जाएगा।

एंटरटेनमेंट डेस्क. मिस्टर परफेक्शनिस्ट के नाम से मशहूर आमिर खान (Superstar Aamir Khan) का मुंबई का पाली हिल स्थित लैविश अपार्टमेंट टूटने जा रहा है। कम से कम रिपोर्ट तो इसी ओर इशारा कर रही हैं। एक मीडिया रिपोर्ट में दावा किया गया है कि आमिर खान ने खुद अपने घर को तुड़वाने का फैसला लिया है, ताकि के वे इसका रीडेवलपमेंट करवा सकें। रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से लिखा गया है कि आमिर खान ने अपने घर के रीडेवलपमेंट के लिए एटमॉसफेयर रियलिटी नाम की फर्म को हायर किया है। सुपरस्टार अपने इस प्रोजेक्ट में काफी दिलचस्पी ले रहे हैं।

फिलहाल चेन्नई शिफ्ट होने की तैयारी में आमिर खान

इस बीच मीडिया में यह चर्चा में तेजी से फ़ैल रही है कि आमिर खान चेन्नई शिफ्ट होने की प्लानिंग कर रहे हैं। बताया जा रहा है कि उनकी मां जीनत हुसैन की तबियत ठीक नहीं चल रही। इसलिए वे कुछ सप्ताह के लिए चेन्नई जाएंगे। चेन्नई के एक प्राइवेट हॉस्पिटल में जीनत हुसैन का इलाज कराया जाएगा। वहीं, आमिर अस्पताल के नजदीक ही किसी होटल में रहेंगे। हालांकि, इस बात की कोई आधिकारिक पुष्टि खुद आमिर खान या उनके करीबियों द्वारा नहीं की गई है।

दो बार शादी कर चुके आमिर खान

आमिर खान की पर्सनल लाइफ की बात करें तो वे दो बार शादी कर चुके हैं और दोनों बार उनका तलाक भी हो चुका है। उनकी पहली शादी 18 अप्रैल 1986 को रीना दत्ता से हुई थी, जिनसे उनके दो बच्चे जुनैद खान और आयरा खान हैं। 16 साल तक आमिर ने यह शादी निभाई और फिर 2002 में उन्होंने रीना को तलाक दे दिया। 2005 में आमिर की दूसरी शादी किरण राव से हुई। दोनों का एक बेटा है आजाद राव खान। 2021 में आमिर और किरण अलग हो गए। फिलहाल आमिर सिंगल हैं। हालांकि, इंटरनेट पर कई यूजर्स उनका नाम 'दंगल' में उनकी बेटी के रोल में नजर आईं फातिमा सना शेख से जोड़ते रहते हैं।

आमिर खान की अपकमिंग फिल्म

वर्क फ्रंट की बात करें तो आमिर खान को पिछली बार बतौर लीड हीरो 'लाल सिंह चड्ढा' में देखा गया था, जो डिजास्टर साबित हुई थी। आमिर खान ने प्रोड्यूसर के तौर पर अपनी अगली फिल्म 'लाहौर 1947' का ऐलान हाल ही में किया है, जिसमें सनी देओल मुख्य भूमिका निभाएंगे और राजकुमार संतोषी इसे डायरेक्ट करेंगे। फिल्म 2024 में रिलीज हो सकती है।

और पढ़ें…

ये हैं 10 सबसे कमाऊ तमिल मूवीज, विजय से ज्यादा इस सुपरस्टार की फ़िल्में

PREV

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Read more Articles on

Recommended Stories

Ikkis Box Office Collection Day 9: धर्मेंद्र की फिल्म पड़ी सुस्त, देखें हर दिन की कमाई
ईरान की 5 सबसे खूबसूरत एक्ट्रेस, एक तो बॉलीवुड मूवी में भी आ चुकी नजर