5 साल पुराने ड्रंक ड्राइविंग केस में दलीप ताहिल को मिली सजा, अब इतने दिन रहेंगे जेल में

Published : Oct 22, 2023, 10:01 AM ISTUpdated : Oct 22, 2023, 10:15 AM IST
dalip tahil two months imprisonment

सार

Dalip Tahil 2 Months Jail. बॉलीवुड के जानेमाने एक्टर दलीप ताहिल को लेकर एक शॉकिंग खबर सुनने को मिल रही है 70 साल के एक्टर को 5 साल पुराने ड्रंक डाइविंग केस में 2 महीने की जेल की सजा हुई है। बता दें कि दलीप ने कई फिल्मों में विलेन का रोल किया है। 

एंटरटेनमेंट डेस्क. बॉलीवुड एक्टर दलीप ताहिल (Dalip Tahil) को लेकर एक शॉकिंग न्यूज सामने आ रही है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो 70 साल के दलीप ताहिल को 5 साल पुराने मामले में 2 महीने की जेल हुई है। खबरों की मानें तो दलीप एक मजिस्ट्रेट की अदालत में ड्रंक ड्राइविंग केस में दोषी ठहराया है और 2 महीने की साधारण सजा सुनाई है। दरअसल, दलीप ने 2018 में खार में नशे में गाड़ी चलाकर एक ऑटोरिक्शा में अपनी कार से टक्कर मारकर एक महिला को घायल कर दिया।

70 साल के दलीप ताहिल को मिली सजा

दलीप ताहिल ने 2018 में नशे की हालत में कार चलाते हुए एक ऑटो रिक्शा को टक्कर मार दी और एक महिला इस हादसे में घायल हो गई थी। डॉक्टर द्वारा दिए सबूत में कहा गया कि दलीप के मुंह शराब की बदबू आ रही थी, वे लड़खड़ा कर चल रहे थे, उनकी आंखों की पुतलियां फैली हुई थी और उनकी भाषा भी अजीब थी। इन्हीं सबूतों के आधार पर क मजिस्ट्रेट की अदालत ने दलीप को दोषी पाया और जेल की सजा सुनााई।

कौन हैं दलीप ताहिल

दलीप ताहिल बॉलीवुड के जानेमाने एक्टर हं, जिन्होंने फिल्मों में ज्यादातर निगेटिव रोल ही प्ले किए। उन्होंने 1974 में श्याम बेनेगल की फिल्म अंकुर से बॉलीवुड में कदम रखा था। आपको बता दें कि 100 से ज्यादा फिल्मों में काम करने वाले दलीप को अपनी फिल्म के बाद 6 साल तक काम नहीं मिला था। वे दर-दर की ठोकरे खाते रहे थे। फिल्म 1980 में उन्हें अमिताभ बच्चन-शशि कपूर की फिल्म शान में कैमियो करने का मौका मिला। इसके बाद वे फिल्म गांधी में भी कैमियो करते नजर आए। दलीप को असली सफलता 1993 में आई शाहरुख खान की फिल्म बाजीगर से मिली। फिल्म में उन्होंने काजोल के पिता मदन चोपड़ा का रोल प्ले किया था और वे छा गए थे। उन्होंने इश्क, सुहाग, त्रिदेव, कयामत से कयामत तक, फिर भी दिल है हिन्दुस्तानी, अजनबी, तलाश, रेस, पार्टनर जैसी कई हिट फिल्मों में काम किया।

ये भी पढ़ें...

थलापति विजय की LEO कर रही कमाल, BOX OFFICE कर डाली इतनी भयंकर कमाई

बॉलीवुड का वो विलेन जो हीरो पर पड़ा भारी, ऐसे कहलाया इंडस्ट्री का लॉयन

11 साल में इस स्टार किड ने नहीं दी 1 सोलो HIT, फिर भी कहलाता है STAR

PREV

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Recommended Stories

सलमान खान से रश्मिका मंदाना, वो 5 स्टार, शादी से पहले ही टूट गई थी जिनकी सगाई
ऋतिक रोशन 60 मिनट वर्कआउट-परफेक्ट डाइट+एक खास फॉर्मूला अपना रहते हैं फिट