रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह देखेंगे 'तेजस', कंगना रनौत ने दिल्ली में रखी स्पेशल स्क्रीनिंग

सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आई है, जिसमें कंगना रनौत बता रही हैं कि उन्होंने देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के लिए 'तेजस' की स्पेशल स्क्रीनिंग रखी है।

एंटरटेनमेंट डेस्क. Tejas Special Screening. बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत (Kangana Ranaut) इस समय अपनी अपकमिंग फिल्म 'तेजस' का जमकर प्रमोशन कर रही हैं। इस बीच उन्होंने फिल्म की स्पेशल स्क्रीनिंग आयोजित की है। दरअसल कंगना को मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया। इस दौरान उन्होंने खुलासा किया कि उन्होंने आज (21 अक्टूबर) दिल्ली में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (Rajnath Singh) और कई भारतीय वायु सेना अधिकारियों के लिए 'तेजस' की स्पेशल स्क्रीनिंग रखी है।

कंगना ने किया पैपराजी से वादा

Latest Videos

कंगना ने इस दौरान कहा, 'आज हम एक स्पेशल इवेंट के लिए जा रहे हैं। हमने रक्षा मंत्री के लिए अपनी फिल्म 'तेजस' की एक स्पेशल स्क्रीनिंग का आयोजन किया है। उनके साथ इंडियन एयरफोर्स के ऑफिसर भी मौजूद रहेंगे। बस मैं यह चाहती हूं कि सब कुछ अच्छे तरीके से हो जाए।' इसके साथ ही कंगना ने वहां मौजूद पैपराजी से उनका मूं मीठा कराने का भी वादा किया।

 

एयरफोर्स पायलट की भूमिका में नजर आएंगी कंगना

कंगना रनौत की फिल्म तेजस 27 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। इस फिल्म में कंगना एयरफोर्स पायलट तेजस गिल की भूमिका में नजर आएंगी। वहीं इस फिल्म का उद्देश्य है कि भारतीय को प्रेरित करना और गर्व की गहरी भावना पैदा करना है। कैसे भारतीय वायु सेना के पायलट रास्ते में कई चुनौतियों का सामना करते हुए हमारे देश की रक्षा के लिए अथक प्रयास करते हैं।

आपको बता दें कि कंगना की फिल्में पिछले 8 साल से बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप हो रही हैं। 2015 से 2022 तक आई उनकी करीब 8 फिल्में डिजास्टर साबित हुईं। इस वजह से उन्हें इस फिल्म से काफी उम्मीदें हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस फिल्म का बजट 40 करोड़ रुपए बताया जा रहा है।

और पढ़ें..

OMG में भगवान का किरदार क्यों नहीं निभाना चाहते थे अक्षय कुमार? वजह जानकर हो जाएंगे हैरान

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

अब एयरपोर्ट पर लें सस्ती चाय और कॉफी का मजा, राघव चड्ढा ने संसद में उठाया था मुद्दा
बांग्लादेश ने भारत पर लगाया सबसे गंभीर आरोप, मोहम्मद यूनुस सरकार ने पार की सभी हदें । Bangladesh
सचिन तेंदुलकर ने बॉलिंग करती लड़की का वीडियो शेयर किया, बताया भविष्य का जहीर खान #shorts
जयपुर अग्निकांड: एक दिन बाद भी नहीं थमा मौत का सिलसिला, मुर्दाघर में लग रही भीड़
कुवैत में भारतीय कामगारों से मिले पीएम मोदी, साथ किया नाश्ता, देखें Photos । PM Modi Kuwait Visit