रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह देखेंगे 'तेजस', कंगना रनौत ने दिल्ली में रखी स्पेशल स्क्रीनिंग

Published : Oct 21, 2023, 04:18 PM IST
Kangana Ranaut

सार

सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आई है, जिसमें कंगना रनौत बता रही हैं कि उन्होंने देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के लिए 'तेजस' की स्पेशल स्क्रीनिंग रखी है।

एंटरटेनमेंट डेस्क. Tejas Special Screening. बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत (Kangana Ranaut) इस समय अपनी अपकमिंग फिल्म 'तेजस' का जमकर प्रमोशन कर रही हैं। इस बीच उन्होंने फिल्म की स्पेशल स्क्रीनिंग आयोजित की है। दरअसल कंगना को मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया। इस दौरान उन्होंने खुलासा किया कि उन्होंने आज (21 अक्टूबर) दिल्ली में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (Rajnath Singh) और कई भारतीय वायु सेना अधिकारियों के लिए 'तेजस' की स्पेशल स्क्रीनिंग रखी है।

कंगना ने किया पैपराजी से वादा

कंगना ने इस दौरान कहा, 'आज हम एक स्पेशल इवेंट के लिए जा रहे हैं। हमने रक्षा मंत्री के लिए अपनी फिल्म 'तेजस' की एक स्पेशल स्क्रीनिंग का आयोजन किया है। उनके साथ इंडियन एयरफोर्स के ऑफिसर भी मौजूद रहेंगे। बस मैं यह चाहती हूं कि सब कुछ अच्छे तरीके से हो जाए।' इसके साथ ही कंगना ने वहां मौजूद पैपराजी से उनका मूं मीठा कराने का भी वादा किया।

 

एयरफोर्स पायलट की भूमिका में नजर आएंगी कंगना

कंगना रनौत की फिल्म तेजस 27 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। इस फिल्म में कंगना एयरफोर्स पायलट तेजस गिल की भूमिका में नजर आएंगी। वहीं इस फिल्म का उद्देश्य है कि भारतीय को प्रेरित करना और गर्व की गहरी भावना पैदा करना है। कैसे भारतीय वायु सेना के पायलट रास्ते में कई चुनौतियों का सामना करते हुए हमारे देश की रक्षा के लिए अथक प्रयास करते हैं।

आपको बता दें कि कंगना की फिल्में पिछले 8 साल से बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप हो रही हैं। 2015 से 2022 तक आई उनकी करीब 8 फिल्में डिजास्टर साबित हुईं। इस वजह से उन्हें इस फिल्म से काफी उम्मीदें हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस फिल्म का बजट 40 करोड़ रुपए बताया जा रहा है।

और पढ़ें..

OMG में भगवान का किरदार क्यों नहीं निभाना चाहते थे अक्षय कुमार? वजह जानकर हो जाएंगे हैरान

PREV

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Read more Articles on

Recommended Stories

सलमान खान से रश्मिका मंदाना, वो 5 स्टार, शादी से पहले ही टूट गई थी जिनकी सगाई
ऋतिक रोशन 60 मिनट वर्कआउट-परफेक्ट डाइट+एक खास फॉर्मूला अपना रहते हैं फिट