सार

फिल्ममेकर उमेश शुक्ला का कहना है कि 'Omg' में अक्षय कुमार भगवान कृष्ण का रोल नहीं करना चाहते थे। अब उनकी इस खबर को सुनकर सभी लोग हैरान रह गए हैं।

एंटरटेनमेंट डेस्क. फिल्ममेकर उमेश शुक्ला ने हाल ही में खुलासा किया कि अक्षय कुमार शुरू में 2012 आई फिल्म 'Omg' में भगवान कृष्ण की भूमिका निभाने के लिए राजी नहीं थे। हालांकि फिर उन्होंने यह फिल्म की और यह सुपरहिट साबित हुई। इसके साथ ही उन्होंने इसकी वजह भी बताई।

अक्षय कुमार ने क्यों किया था कृष्ण का किरदार निभाने से मना?

उस समय को याद करते हुए जब उमेश ने OMG में कृष्ण की भूमिका निभाने के लिए अक्षय कुमार से संपर्क किया था, उमेश ने कहा, 'जब हमने अक्षय भाई को इस बारे में बताया, तो शुरू में उनके मन में यह बात थी कि यह एक भगवान है, मैं भगवान का किरदार कैसे निभाऊंगा? अक्षय उस समय दोहरे दिमाग में थे, क्योंकि उस समय एक और फिल्म रिलीज हुई थी और उसमें अमिताभ बच्चन सर को भगवान के रूप में दिखाया गया था, लेकिन यह ज्यादा चली नहीं। इसलिए उन्होंने (अक्षय) सोचा कि बच्चन सर नहीं कर सके तो मैं भगवान का किरदार कैसे निभाऊंगा? लेकिन जब उन्होंने नाटक (कांजी विरुद्ध कांजी, उमेश शुक्ला का नाटक जिस पर फिल्म आधारित थी) देखा, तो उन्हें समझ में आया। इसलिए वो जल्द ही सहमत हो गए।'

2012 रिलीज हुआ था OMG का पहला पार्ट

2008 में रिलीज हुई सलमान खान और प्रियंका चोपड़ा की फिल्म 'गॉड तुस्सी ग्रेट हो' में अमिताभ ने भगवान की भूमिका निभाई थी। रूमी जाफरी द्वारा निर्देशित इस फिल्म में बीना काक और अनुपम खेर भी थे। गॉड तुस्सी ग्रेट हो बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप साबित हुई थी।

आपको बता दें साल 2012 में OMG रिलीज हुई थी और अपनी दमदार स्टोरी के चलते इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर धुंआधार कमाई की थी। वहीं 2023 में इस फिल्म का सीक्वल OMG 2 रिलीज हुआ है। इस फिल्म में अक्षय कुमार ने शिव का रोल प्ले किया है।

और पढ़ें..

महाभारत पर फिल्म बनाने जा रहे विवेक अग्निहोत्री, जानिए कब करेंगे इसका ऐलान