'मैं खुद नेपोटिज्म का शिकार', Ranbir Kapoor ने बताई स्टार किड की समस्याएं

Published : Oct 09, 2025, 06:30 PM IST
 ranbir kapoor on nepotism

सार

रणबीर कपूर ने सुभाष घई के इवेंट व्हिसलिंग वुड्स में कहा कि नेपोटिज्म के बावजूद फिल्म इंडस्ट्री में टिके रहने के लिए उन्हें अपना पर्सनल विजन बनाना पड़ा। उन्होंने ये भी माना कि सफलता जितनी जरूरी है, असफलता से सीखना भी उतना ही अहम है।

Ranbir Kapoor On nepotism: बॉलीवुड के सबसे प्रतिष्ठित परिवारों में कपूर फैमिली की गिनती होती है। इसके फोर्थ जनरेशन के सदस्य रणबीर ने कहा कि इंडस्ट्री में बने रहने के लिए उन्हें एक पर्सनल विजन अपनाना पड़ा और अपनी टेलेंट को अलग से साबित करना पड़ा।

“मैं नेपोटिज्म का शिकार हूंऔर मुझे ज़िंदगी में यह बहुत आसानी से मिल गया, लेकिन मुझे हमेशा कड़ी मेहनत करनी पड़ी क्योंकि मुझे एहसास हुआ कि मैं ऐसे परिवार से आता हूं और अगर मेरा विजन पर्सनल नहीं है और अगर मैं अपना नाम नहीं बना पाया, तो मैं फिल्म इंडस्ट्री में सफल नहीं हो पाऊंगा।” एनिमल एक्टर ने कहा कि, “आप लोग मेरी फैमिली की सक्सेस का जश्न मनाते हैं, लेकिन कई असफलताएं भी हैं, और जितना आप सफलता से सीखते हैं, उतना ही असफलता से भी सीखते हैं।”
 

ये भी पढ़ें-
Katrina Kaif & Vicky Kaushal के घर लड़का होगा या लड़की, फेमस Astrologer ने किया ये दावा

रणबीर कपूर ने साफगोई से स्टार किड्स की बात

फिल्म मेकर सुभाष घई के फिल्म संस्थान व्हिसलिंग वुड्स में 'सेलिब्रेट सिनेमा 2025' फेस्टीवल के दौरान 'ग्रेट शो मैन राज कपूर और गुरु दत्त को श्रद्धांजलि' नामक एक सेशन को लीजेंड एक्टर ऋषि कपूर और नीतू कपूर के बेटे रणबीर ने संबोधित किया।

एक्टर ने कहा, "इस फैमिली में पैदा होने पर मुझे कैसा लगता है? मेरे लिए यह किसी भी अन्य जनरल फैमिली जैसा ही था, मुझे इससे बेहतर कुछ नहीं पता था।" उन्होंने आगे कहा कि वह अपने दादा राज कपूर की फिल्मों के लिए म्यूजिक डायरेक्टर, सिंगर और गीतकारों को अपने घर आते और गीत लिखते हुए देखते हुए बड़े हुए हैं। उन्होंने कहा, "काफी बहसें होती थीं, लेकिन ये सब प्रोफेशनल थे। वे किसी सीन या गाने के सही बोल पर बहस करते थे।"

ये भी पढ़ें-

कौन थे अमिताभ बच्चन के 21 साल के को-स्टार प्रियांशु? जिनका दोस्त ने ही कर दिया मर्डर

रणबीर कपूर का वर्क फ्रंट

"वेक अप सिड", "रॉकस्टार", "बर्फी", "ये जवानी है दीवानी" और "एनिमल" जैसी फिल्मों के लिए मशहूर रणबीर ने कहा कि उन्होंने अपने जीवन में बहुत पहले ही सीख लिया था कि फिल्म निर्माण एक सामूहिक प्रयास है।

 

PREV

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Read more Articles on

Recommended Stories

Dhurandhar 2 में अक्षय खन्ना की एंट्री का खुला राज! जानिए कैसा होगा रोल और क्या होगी कहानी?
2026 में 10 स्टार किड्स दिखाएंगे जलवा, 2 तो सिर्फ 8 दिन बाद मचाने आ रहे गदर