835 CR की Ramayana ठुकराई? क्यों सीता नहीं बनना चाहती थी ये एक्ट्रेस

Published : Apr 24, 2025, 08:07 PM ISTUpdated : Apr 24, 2025, 08:16 PM IST

श्रीनिधि शेट्टी ने खुलासा किया कि रामायण में सीता की भूमिका के लिए उन्हें पहले चुना गया था, लेकिन उन्होंने खुद को इससे अलग कर लिया। KGF 2 में यश संग उनकी केमिस्ट्री के कारण, उन्हें लगा कि दर्शक उन्हें रावण और सीता के रूप में स्वीकार नहीं करेंगे।

PREV
18

नितेश तिवारी की फिल्म रामायण काफी समय से सुर्खियों में है। रणबीर कपूर, साई पल्लवी और यश स्टारर इस फिल्म को मेगा बजट में शूट किया जा रहा है।

28

रामायण मूवी मे सीता की भूमिका के लिए साई पल्लवी पहली पसंद नहीं थीं ? साउथ एक्ट्रेस श्रीनिधि शेट्टी ने हाल ही में खुलासा किया कि इस किरदार के लिए पहले उन्हें सिलेक्ट किया गया था।

38

श्रीनिधि शेट्टी ने दावा कि वह सीता के लिए पहली पसंद थीं और उन्होंने स्क्रीन टेस्ट भी दिया था। हालांकि, उन्होंने खुद को इस भूमिका से अलग कर लिया था।

48

श्रीनिधि शेट्टी ने बताया कि दर्शकों ने उन्हें और यश को KGF 2 में स्क्रीन शेयर करते देखा है, इसलिए उन्हें रामायण में रावण और सीता के रूप में देखना लोगों को अजीब लगता ।

58

सिद्धार्थ कन्नन के साथ एक इंटरव्यू में, श्रीनिधि ने कहा, "मैंने रामायण के लिए स्क्रीन टेस्ट दिया और उनसे मिली। मुझे याद है कि मैंने तीन सीन बहुत अच्छे से तैयार किए थे। उन्हें भी बहुत पॉजिटिव रिस्पांस दिया था।

68

श्रीनिधि के मुताबिक उसी समय, केजीएफ 2 रिलीज हुई थी। यश के साथ उनकी ऑन-स्क्रीन केमिस्ट्री दर्शकों को पसंद आई थी। इसके दो महीने बाद रामायण में सीता का किरदार उन्हें ऑफर हुआ था।

78

शेट्टी ने कहा, "मुझे ऐसा लग रहा था कि अगर वह रावण का किरदार निभाएंगे और मैं सीता का किरदार निभाऊंगी, तो हम अपोजिट होंगे ना। लोग हमें बस इतने प्यार से साथ में देखेंगे और फिर लोग शायद हमें फिर से साथ में देखना पसंद करेंगे, लेकिन एक-दूसरे के खिलाफ नहीं। 

88

श्रीनिधि ने कहा कि कहीं न कहीं मुझे लगा कि लोगों को ये जोड़ी अपोजिट कैरेक्टर में नहीं जंचेगी। इस वजह से उन्होंने खुद को इस प्रोजेक्ट से अलग कर लिया था ।

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Read more Photos on

Recommended Stories