शेट्टी ने कहा, "मुझे ऐसा लग रहा था कि अगर वह रावण का किरदार निभाएंगे और मैं सीता का किरदार निभाऊंगी, तो हम अपोजिट होंगे ना। लोग हमें बस इतने प्यार से साथ में देखेंगे और फिर लोग शायद हमें फिर से साथ में देखना पसंद करेंगे, लेकिन एक-दूसरे के खिलाफ नहीं।