पिता और बहन के Liplock पर क्या बोले राहुल भट्ट
राहुल भट्ट ने हिंदी रश को दिए इंटरव्यू में बताया कि जब उनके पिता महेश भट्ट और बहन पूजा भट्ट का विवादित फोटोशूट आया था , तब वे सिर्फ 14 साल के थे। फोटोशूट को लेकर मिली आलोचनाओं को दरकिनार करते हुए राहुल भट्ट ने कहा, "कुछ फर्क नहीं पड़ता। यह बतख की पीठ पर पानी की तरह है। हम जानते हैं सच क्या है और हमने बचपन से सब देखा है।" राहुल भट्ट ने कहा कि आलोचना सिर्फ शोर है, जो किसी भी अटेंशन या एनर्जी की गारंटी नहीं देता है।