
बॉलीवुड एक्टर रणबीर कपूर ने कथित तौर पर संजय लीला भंसाली की म्यूजिकल रोमांटिक फिल्म 'बैजू बावरा' से रणवीर सिंह को रिप्लेस कर दिया है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, संजय ने इस प्रोजेक्ट के लिए रणबीर को फाइनल कर लिया है। वहीं कहा जा रहा है कि फिल्म की शूटिंग अगले साल शुरू होने की उम्मीद है।
रिपोर्ट्स में एक सूत्र के हवाले से बताया गया, 'संजय लीला भंसाली की टीम ने प्री-प्रोडक्शन का काम शुरू कर दिया है। पुराने म्यूजिक के बड़े फैन रणबीर अपनी सुबह की शुरुआत 1950 के दशक के क्लासिक गानों से करते हैं, जिनमें 1952 में रिलीज हुई ओरिजिनल फिल्म 'बैजू बावरा' के गाने भी शामिल हैं। वो अपनी बेटी राहा को भी इस सदाबहार म्यूजिक से परिचित करा रहे हैं।'
फिल्म में शुरुआत में रणवीर को लीड रोल में लेने की प्लानिंग की जा रही थी। वहीं रणवीर ने भी इस रोल के लिए तैयारी शुरू कर दी थी। पिछले कुछ सालों से लोग कयास लगा रहे थे कि इसमें लीड रोल में कौन नजर आएगा। वहीं, कुछ रिपोर्ट्स में रणवीर सिंह और आलिया भट्ट को मुख्य भूमिका में लेने की बात कही गई थी। हालांकि, अभी तक फाइनल एक्टर्स की घोषणा अभी आधिकारिक तौर पर नहीं की गई है। आपको बता दें संजय लीला भंसाली कथित तौर पर दो दशकों से भी ज्यादा समय से 'बैजू बावरा' पर काम कर रहे हैं, जिससे यह उनकी सबसे मच अवेटेड फिल्मों में से एक बन गई है।
ये भी पढ़ें..
क्या इस वजह से कम हुआ एटली की फिल्म से दीपिका पादुकोण का रोल? जानें क्या है पूरा मामला
दीपिका पादुकोण 6 सेलेब्स को फूटी आंख भी नहीं करती हैं पसंद, लिस्ट में पॉपुलर फिल्ममेकर का भी नाम
रणवीर सिंह के वर्क फ्रंट की बात करें तो वो आखिरी बार साल 2024 में रिलीज हुई अजय देवगन स्टारर फिल्म 'सिंघम अगेन' में दिखाई दिए थे, जिसे रोहित शेट्टी ने निर्देशित किया था। वहीं उनकी अपकमिंग फिल्म की बात करें, तो वो फिल्म 'धुरंधर' में नजर आएंगे, जो 5 दिसंबर 2025 को रिलीज होगी। इस फिल्म में रणवीर सिंह के साथ कीर्ति सेनन भी नजर आएंगी। इस फिल्म को आदित्य धर ने डायरेक्ट किया है। वहीं उन्हें आगे फरहान अख्तर निर्देशित 'डॉन 3 में भी देखा जाएगा।