बदल गया रणबीर कपूर की 835 करोड़ी Ramayana का नाम, जानें क्या है नया टाइटल

Published : May 17, 2024, 03:49 PM IST
Ranbir Kapoor Ramayan Titled Changed

सार

Ranbir Kapoor Ramayan Titled Changed. रणबीर कपूर इन दिनों अपनी फिल्म रामायण को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। इन दिनों वे रामायण की शूटिंग में बिजी है। इसी बीच खबर आ रही है कि उनकी फिल्म रामायण का टाइटल बदल गया है। बता दें कि फिल्म 2027 में रिलीज होगी। 

एंटरटेनमेंट डेस्क. रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) की अपकमिंग फिल्म रामायण (Ramayan) को लेकर आए दिन नई जानकारियां सामने आ रही हैं। हाल ही में फिल्म के शूटिंग सेट से फोटोज लीक होने के बाद मेकर्स ने नो फोन पॉलिसी लागू की थी। अब फिल्म को लेकर एक और धमाका करने वाली खबर सामने आ रही है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो खबर है कि फिल्म का टाइटल बदल दिया गया है। बताया जा रहा है कि रामायण का टाइटल अस्थाई रूप से गॉड पावर (God Power) कर दिया गया है। ऐसे इसलिए किया गया कि ताकि शूटिंग सेट से कोई और फोटोज लीक न हो। बता दें कि फिल्म के डायरेक्टर नितेश तिवारी (Nitesh Tiwari) हैं और इसका बजट 835 करोड़ रुपए है।

रामायण के सेट पर लगाएं गए बड़े-बड़े पर्दे

न्यूज 18 की रिपोर्ट की मानें तो रामायण को अब गॉड पावर टाइटल मिल गया है। फिल्म से जुड़े एक सूत्र ने बताया कि मेकर्स ने शूटिंग की वजह से ऐसा कदम उठाया है ताकि सेट से तस्वीरें या फिर वीडियोज लीक न हो सकें। सूत्र ने यह भी बताया कि शूटिंग सेट के चारों ओर बड़े-बड़े पर्दे लगा दिए गए हैं और फोटोज लीक होने से बचने के लिए निगरानी भी कड़ी कर दी गई है। बात फिल्म की स्टारकास्ट की करें तो इसमें रणबीर कपूर के साथ साई पल्लवी, अरुण गोविल, लारा दत्ता, सनी देओल, यश, अमिताभ बच्चन लीड रोल में हैं।

बात रणबीर कपूर के वर्कफ्रंट की

खबरों की मानें तो रणबीर कपूर के पास रामायण के अलावा डायरेक्टर संजय लीला भंसाली की फिल्म लव एंड वॉर भी है। इसमें वे आलिया भट्ट और विक्की कौशल के साथ काम कर रहे हैं। बताया जा रहा है कि इस फिल्म की शूटिंग की तैयारियां भी शुरू हो गई है और यह अगस्त में शुरू होगी। कहा जा रहा है कि रणबीर दोनों ही फिल्मों की शूटिंग शेड्यूल के हिसाब से करते रहेंगे। रणबीर आखिरी बार 2023 में आई फिल्म एनिमल में नजर आए थे, जिसने रिलीज के साथ ही बॉक्स ऑफिस पर खूब धमाल किया था। फिल्म ने वर्ल्डवाइड करीब 900 करोड़ से ज्यादा कमाए थे।

ये भी पढ़ें...

इस वक्त सबसे ज्यादा इंतजार इन 10 हिंदी फिल्मों का, 44 दिन में आएंगी 4

आंख मार ऐश्वर्या राय ने कान्स में लूट ली महफिल, हर कैमरा बच्चन बहू पर

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

कितनी है Dhurandhar के इन 7 स्टार्स की उम्र, कौन सबसे बड़ा और कौन छोटा, जानें
पलाश और स्मृति मंधाना की क्यों टली शादी, Palak Muchhal ने तोड़ी चुप्पी