हार्ट अटैक के बाद श्रेयस तलपड़े का जबर्दस्त कमबैक, 'करतम भुगतम' के जरिेए खड़े किए रोंगटे

फिल्म 'करतम भुगतम' रिलीज हो गई है, जिसे लोग खूब पसंद कर रहे हैं। ऐसे में आइए देखते हैं फिल्म का रिव्यू..

एंटरटेनमेंट डेस्क. श्रेयस तलपड़े की फिल्म 'कर्तम भुगतम' 17 मई को सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। खास बात तो यह है कि ये फिल्म हिंदी के साथ-साथ तेलुगु, तमिल, कन्नड़ और मलयालम भाषा में रिलीज हुई है। इस फिल्म के जरिए श्रेयस ने हार्ट अटैक आने के बाद फिर से कमबैक किया है। इस फिल्म को 'काल' और 'लक' फिल्म के निर्देशक सोहम शाह ने निर्देशित किया है, जिसे लोग खूब पसंद कर रहे हैं।

क्या है 'कर्तम भुगतम' की कहानी?

Latest Videos

यदि आप आस्था और ज्योतिष में इंटरेस्ट रखते हैं, तो यह फिल्म आपको एक नया नजरिया दे सकती है। इसमें साइकोलॉजिकल थ्रिलर, मिस्ट्री और सस्पेंस सब कुछ है।

फिल्म की कहानी श्रेयस तलपड़े यानी देव के चारों ओर घूमती है, जो न्यूजीलैंड से भोपाल अपने गुजरे हुए पिता के काम को पूरा करने के लिए दस साल के बाद वापस आता है। वहीं विजय राज इसमें एक ज्योतिषी अन्ना के रोल में हैं, जिन्हें अपनी ज्योतिषी काबिलियत के कारण काफी तारीफें मिलती हैं। फिल्म की शुरुआत ज्योतिष की एक घटना से ही होती है, जिसमें देव की धारणाओं को चुनौती दी जाती है। अन्ना, देव को ऐसी बातों से रूबरू करवाते हैं, जिन्हें जानकर वो अनिश्चितता के जाल में फंस जाता है।

जानिए कैसी है फिल्म की स्टारकास्ट

फिल्म 'कर्तम भुगतम' की स्टार कास्ट की बात करें तो फिल्म में श्रेयस तलपड़े ने देव के किरदार को बहुत लाजवाब तरीके से निभाया है। वहीं अन्ना के किरदार में विजय ने भी जबरदस्त एक्टिंग की है। इसके साथ ही सोहम पी शाह का निर्देशन तारीफे काबिल है। फिल्म का स्क्रीनप्ले काफी मजबूत है और यह फिल्म की जान है। शुरू से अंत तक फिल्म ऑडियंस को ट्विस्ट और टर्न के साथ बांधकर रखती है। यह फिल्म उन लोगों को जरूर देखनी चाहिए जो साइकोलॉजिकल थ्रिलर फिल्मों को पसंद करते हैं। ऐसे में हम इस फिल्म को 3.5 स्टार देते हैं।

और पढ़ें..

इस वजह से एक बार फिर पोस्टपोन हुई कंगना रनौत की फिल्म 'इमरजेंसी' की रिलीज

Share this article
click me!

Latest Videos

पनवेल में ISKCON में हुआ ऐसा स्वागत, खुद को रोक नहीं पाए PM Modi
SDM थप्पड़कांड के बाद 10 धाराओं में दर्ज हुआ केस, हवालात में ऐसे कटी नरेश मीणा की रात । Deoli-Uniara
पहली बार सामने आया SDM थप्पड़ कांड का सच, जानें उस दोपहर क्या हुआ था । Naresh Meena । Deoli-Uniara
UPPSC Student Protest: डिमांड्स पूरी होने के बाद भी क्यों जारी है छात्रों का आंदोलन, अब क्या है मांग
Dev Diwali 2024: देव दिवाली आज, जानें पूजा का शुभ मुहूर्त और सबसे खास उपाय