सार
हाल ही में कंगना रनौत ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर कर बताया कि 'इमरजेंसी' की रिलीज डेट को एक बार फिर टाल दिया गया है। ऐसे में आइए जानते हैं इसके पीछे का कारण।
एंटरटेनमेंट डेस्क. बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत की मोस्ट अवेटेड फिल्म 'इमरजेंसी' एक बार फिर टल गई है। इस बात की जानकारी प्रोडक्शन बैनर मणिकर्णिका फिल्म्स ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर एक पोस्ट शेयर कर दिया है। इसके साथ ही उन्होंने इसे दूसरी बार पोस्टपोंड करने का कारण भी बताया है। अब इस खबर को सुनने के बाद कंगना के फैंस एक बार फिर दुखी हो गए हैं।
इस वजह से दूसरी बार टली 'इमरजेंसी'
मणिकर्णिका फिल्म्स ने अपने पोस्ट में लिखा, 'हमारे दिल प्यार से भरे हुए हैं, जिस तरह का प्यार कंगना रनौत को आज के समय में मिल रहा है। कंगना इस समय अपने देश की सेवा करने में जुटी हुई हैं और देश के लिए उनका कमिटमेंट इस समय प्रायॉरिटी है। ऐसे में हमारी फिल्म 'इमरजेंसी' की रिलीज को टाल दिया गया है। हम वादा करते हैं कि फिल्म की नई रिलीज डेट के साथ हम आपके सामने फिर हाजिर होंगे और इस बार आपको निराश नहीं करेंगे। आप सभी जिस तरह से हमें सपोर्ट कर रहे हैं, वो करते रहें।'
इंदिरा गांधी के जीवन के इर्द-गिर्द घूमती है फिल्म की कहानी
'इमरजेंसी' इससे पहले 14 जून को रिलीज होने वाली थी। कंगना ने इस साल की शुरुआत में जनवरी में अयोध्या में राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह में भाग लेने के एक दिन बाद इस फिल्म की रिलीज डेट की अनाउंसमेंट की थी। खास बात तो यह है कि इस फिल्म का निर्देशन और लेखन भी कंगना ने ही किया है। यह फिल्म पहले 24 नवंबर, 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली थी, लेकिन शेड्यूल में बदलाव होने के कारण इसे पोस्टपोन कर दिया गया।
इमरजेंसी में कंगना के अलावा अनुपम खेर, महिमा चौधरी, मिलिंद सोमन, श्रेयस तलपड़े, विशाक नायर और दिवंगत एक्टर सतीश कौशिक भी हैं। यह फिल्म पूर्व प्रधान मंत्री इंदिरा गांधी के जीवन के इर्द-गिर्द घूमती है।
और पढ़ें..
हाथ में पट्टा-खुले बाल और बेटी संग ऐश्वर्या राय बच्चन Cannes 2024 के लिए रवाना, PHOTOS