
एंटरटेनमेंट डेस्क. दुनिया के सबसे बड़े फिल्म फेस्टिवल कान्स 2024 (Cannes Film Festival 2024) की शुरुआत हो चुकी है। कान्स 2024 के रेड कारपेट पर कई हस्तियों के डिफरेंट लुक्स देखने मिलेंगे। हर साल की तरह इस साल भी ऐश्वर्या राय (Aishwarya Rai) कान्स के रेड कारपेट पर अपना जलवा दिखाएंगी। बीती रात वे बेटी आराध्या बच्चन (Aaradhya Bachchan) के साथ कान्स के लिए रवाना हुईं। मुंबई एयरपोर्ट से उनकी फोटोज वायरल हो रही हैं, जिसमें देखा जा सकता है कि ऐश्वर्या राय के एक हाथ में प्लास्टर बंधा हुआ है। ऐश्वर्या की हालत देख फैन्स काफी चिंतित नजर आए।
ऐश्वर्या राय का एयरपोर्ट लुक
ऐश्वर्या राय की कान्स 2024 में रवाना होते हुए फोटोज वायरल हो रही हैं। इस मौके पर उन्होंने काले रंग की ड्रेस के साथ घुटने तक लंबा नीला कोट पहन रखा है और अपने बालों को खुला रखा है। आराध्या हल्के नीले रंग की हुडी और काली पैंट में नजर आईं। ऐश्वर्या ने कुछ सेकंड के लिए फोटोग्राफर्स की ओर देखकर हाथ हिलाया और फिर एयरपोर्ट के अंदर चली गईं।
2002 में किया था ऐश्वर्या राय ने कान्स में डेब्यू
ऐश्वर्या राय ने कान्स फिल्म फेस्टिवल में 2002 में डेब्यू किया था। इस दौरान वे भारी सोने की ज्वैलरी के साथ नीता लुल्ला की डिजाइनर साड़ी में रेड कारपेट पर नजर आईं थीं। इसी साल उनकी फिल्म देवदास का कान्स में प्रीमियर हुआ था। वे यहां शाहरुख खान और निर्देशक संजय लीला भंसाली के साथ मौजूद थीं। तब से ऐश्वर्या राय हर साल कान्स में अपना जलवा दिखा रही है। वह एक बार फिर लोरियल पेरिस के ब्रांड एंबेसडर के रूप में कान्स 2024 में शामिल हो रही है। ऐश्वर्या राय के अलावा अदिति राव हैदरी, शोबिता धूलिपाला और कियारा आडवाणी भी कान्स में नजर आएंगी। उर्वशी रौतेला ने पहले ही कान्स में उपस्थिति दर्ज करा दी है।
ये भी पढ़ें...
पत्नी कैटरीना से 10 गुना कम विक्की कौशल की संपत्ति, जानें कितनी है फीस
ऐश्वर्या राय Cannes लुक्स, कभी चप्पल-कभी पर्पल लिपस्टिक से मचाया हल्ला