6.7 Kg सोना, 60 Kg चांदी, करोड़ों की मालकिन कंगना रनोट पर 17Cr की देनदारी

Kangana Ranaut Total Assets. कंगना रनोट राजनीति में कदम रख रही है। उन्होंने हिमाचल प्रदेश की मंडी लोकसभा सीट से BJP की ओर से नामांकन दाखिल किया। चुनाव आयोग को दिए हलफनामे में उन्होंने अपनी प्रॉपर्टी की जानकारी दी। आइए जानते हैं इसके बारे में...

एंटरटेनमेंट डेस्क. बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेसेस में से एक कंगना रनोट (Kangana Ranaut) अब राजनीति में कदम रख रही है। उन्होंने मंगलवार को मंडी, हिमाचल प्रदेश की लोकसभा सीट से BJP की ओर से अपना नामांकन दाखिल किया। इस दौरान कंगना ने चुनाव आयोग को सौंपे हलफनामे में अपनी कुल संपत्ति की जानकारी की। उन्होंने अपनी कुल संपत्ति 91.5 करोड़ रुपए बताई। इसमें 28.7 करोड़ चल संपत्ति और 62.9 करोड़ अचल संपत्ति है। इसके अलावा उनके पास और क्या-क्या है, इसकी जानकारी भी उन्होंने हलफनामे में दी है।

इतना सोना-चांदी है कंगना रनोट के पास

चुनावी हलफनामे में कंगना रनोट द्वारा दी गई जानकारी की मानें तो उनके पास 6.7 किलो सोने की ज्वैलरी है, जिसकी कीमत 5 करोड़ रुपए है। वहीं, उनके पास 60 किलो चांदी है, जिसकी कीमत 50 लाख रुपए है। उनके पास डायमंड ज्वैलरी भी है, जिसकी कीमत 3 करोड़ रुपए है।

कंगना रनोट के पास है लग्जरी गाड़ियां

कंगना रनोट लग्जरी लाइफ जीती है और उनके पास कई लग्जरी और ब्रांडेड गाड़ियां है। उनके पास 98 लाख की BMW, 58 लाख की Mercedes Benz, 3.91 करोड़ की Mercedes Maybach कारें हैं। इसके अलावा वेस्पा स्कूटर है, जिसकी कीमत 53 हजार रुपए है। उन्होंने बताया कि उनके पास 2 लाख रुपए कैश है और 1.35 करोड़ रुपए बैंक में हैं। उनके ऊपर 17 करोड़ रुपए की देनदारी भी है। उनके नाम 50 एलआईसी पॉलिसी भी हैं। हलफनामे में कंगना ने यह भी बताया कि उनपर 8 क्रिमिनल केस और उन्होंने 12वीं क्लास तक पढ़ाई की है।

करोड़ों के घर की मालकिन है कंगना रनोट

कंगना रनोट करोड़ों के घर की मालकिन है। चंडीगढ़ से लेकर मुंबई और मनाली तक हैं उनके घर है। मुंबई में उनके 3 फ्लैट हैं, जिनकी कीमत 16 करोड़ रुपए है। मनाली में उनका शानदार बंगला है, जिसकी कीमत 15 करोड़ रुपए है। उन्होंने 2022-23 फाइनेंशियल ईयर की इनकम 4 करोड़ रुपए बताई।

कंगना रनोट की फीस

रिपोर्ट्स की मानें तो कंगना रनोट एक फिल्म में काम करने के लिए करीब 15 से 25 करोड़ रुपए चार्ज करती हैं। उनकी हिट फिल्मों में फैशन, लम्हे, वन्स अपॉन ए टाइम इन मुंबई, तनु वेड्स मनु, मणिकर्णिका, क्वीन, कृष 3, गैंगस्टर आदि है। उनकी अपकमिंग फिल्म की बात करें तो वे इमरजेंसी में नजर आएंगी, जो 14 जून को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है।

ये भी पढ़ें...

कौन है यह हसीना, जिसने 26 साल में की 40 फिल्में पर नहीं मिला लीड रोल

पड़ोसियों का फेंका खाना खाकर पेट भरती थी राखी सावंत, इसलिए भागी घर से

8 FLOP के बाद माधुरी दीक्षित को मिला बी ग्रेड टैग, फिर आया BO पर बंवडर

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

शबनम शेख ने संगम में लगाई डुबकी, कहा- श्रीमद्भागवत गीता पढ़ना है...
RG Kar Case में संजय रॉय की सजा से संतुष्ट नहीं ममता बनर्जी, कहा- हमारे हाथ में होता तो...
Congress LIVE: डीपीसीसी कार्यालय में राजीव शुक्ला द्वारा प्रेस वार्ता
Kho Kho World Cup 2025 जीतने पर वुमन कैप्टन प्रियंका इंगले, 'माता-पिता को गर्व से झूमते देखा'
महाकुंभ में गोल्डन बाबा: 4 से 5 BMW की कीमत के बराबर पहनते हैं GOLD