कौन है यह हसीना, जिसने 26 साल में की 40 फिल्में पर नहीं मिला लीड रोल
Hindi

कौन है यह हसीना, जिसने 26 साल में की 40 फिल्में पर नहीं मिला लीड रोल

1997 में किया राखी सावंत ने डेब्यू
Hindi

1997 में किया राखी सावंत ने डेब्यू

घर से भागकर हीरोइन बनने आई राखी सावंत ने 1997 में फिल्म अग्निचक्र से बॉलीवुड में कदम रखा था। इस फिल्म में वे एक गाने में थोडी देर के लिए नजर आईं थीं।

Image credits: instagram
राखी सावंत का 26 साल का करियर
Hindi

राखी सावंत का 26 साल का करियर

राखी सावंत को बॉलीवुड में तकरीबन 26 साल हो गए हैं। इस दौरान उन्हें कई फिल्मों में देखा गया। वे ज्यादातर फिल्मों में आइटम नंबर ही करती  नजर आईं, जिन्हें काफी पसंद किया गया।

Image credits: instagram
लीड हीरोइन नहीं बनी राखी सावंत
Hindi

लीड हीरोइन नहीं बनी राखी सावंत

राखी सावंत ने 26 साल के करियर में करीब 40 फिल्मों में काम किया है। लेकिन उन्हें किसी भी फिल्म में लीड रोल प्ले करने का मौका नहीं मिला। फिल्मों में ज्यादातर उनका कैमियो ही रहा।

Image credits: instagram
Hindi

राखी सावंत ने किए आइटम नंबर

राखी सावंत ने ऋतिक रोशन, अजय देवगन, गोविंदा, अभिषेक बच्चन जैसे स्टार्स की फिल्मों में आइटम डांस कर खूब नाम कमाया। वे शाहरुख खान की फिल्म मैं हूं ना में भी नजर आई थीं।

Image credits: instagram
Hindi

राखी सावंत ने खूब नाम कमाया

राखी सावंत चाहे लीड एक्ट्रेस न बनी हो लेकिन उन्होंने इंडस्ट्री में खूब नाम कमाया। राखी में एक खासियत है कि वे लाइमलाइट में आने का कोई भी मौका नहीं छोड़ती है। 

Image credits: instagram
Hindi

बिग बॉस 1 की प्रतिभागी राखी सावंत

राखी सावंत की पॉपुरैलिटी इतनी बढ़ गई थी कि उन्हें सलमान खान के विवादित शो बिग बॉस के सीजन 1 में शामिल होने का मौका मिला। हालांकि, वे विनर नहीं बन पाई।

Image credits: instagram
Hindi

फिल्मों में एक्टिव राखी सावंत

राखी सावंत अभी भी फिल्मों में एक्टिव हैं। वे आखिरी बार 2023 में आई फिल्म मस्ती में रहने का में नजर आई थीं। यह फिल्म अमेजन प्राइम पर स्ट्रीम की गई थी। 

Image credits: instagram
Hindi

अस्पताल में भर्ती राखी सावंत

राखी सावंत फिलहाल अस्पताल में भर्ती हैं। बताया जा रहा कि उन्हें हार्ट में प्रॉब्लम है और उनका इलाज चल रहा है। अस्पताल के बेड से उनकी फोटोज भी वायरल हो रही हैं।

Image credits: instagram

जानिए राखी सावंत के अलावा किन 7 सेलेब्स को हो चुकी है हार्ट प्रॉब्लम

8 FLOP के बाद माधुरी दीक्षित ने फोड़ा था BO, हिल गई फिल्म इंडस्ट्री

किसी महल से कम नहीं है माधुरी दीक्षित का आलीशान घर, देखें PHOTOS

BO पर यह जोड़ियां गदर मचाने को हैं तैयार, क्या बन पाएंगी सबकी फेवरेट