
WAVES 2025: मुंबई में इन दिनों विश्व ऑडियो विजुअल और मनोरंजन सम्मेलन यानी वेव्स समिट 2025 (Wave Summit 2025) का आयोजन किया जा रहा है। इस समिट का शुभारंभ गुरुवार को पीएम मोदी ने किया था। इस मौके पर कई बॉलीवुड स्टार्स मौजूद थे। इसी बीच एक धमाकेदार खबर सामने आई है। रिपोर्ट्स की मानें तो इस समिट में रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) की मोस्ट अवेटेड फिल्म रामायण (Ramayana) का टीजर रिवील किया जाएगा। हालांकि, रामायण के टीजर रिवील में भी एक बहुत बड़ा ट्विस्ट हैं। मीडिया में चल रही खबरों की मानें तो ये टीजर आमजन के लिए नहीं होगा। बता दें कि नितेश तिवारी के डायरेक्शन में बन ही फिल्म रामायण काफी समय से चर्चा में है। वैसे, आपको बता दें कि रामायण के सेट से कुछ फोटोज लीक हुई थी, जिसमें राम बने रणबीर और सीता बनी साई पल्लवी की झलक देखने मिली थी। मेकर्स की तरफ से अभी तक फिल्म को लेकर कोई ऑफिशियल घोषणा नहीं की गई हैं।
123 तेलुगु की रिपोर्ट की मानें तो रणबीर कपूर की रामायण के मेकर्स ने मुंबई में आयोजित वेव्स 2025 में रामायण की पहली झलक दिखाने का फैसला लिया है। बताया जा रहा है कि इसकी पहली झलक 2 मई या 3 मई को दिखाई जाएगी। हालांकि, वक्त अभी तय नहीं है। वहीं, ये आमजन के लिए नहीं होगा।
बात रणबीर कपूर की रामायण की करें तो इस फिल्म को 2 पार्ट में बनाया गया है। डायरेक्टर नितेश तिवारी की इस फिल्म का पहला पार्ट 2026 की दीवाली पर रिलीज होगा। वहीं, इसका दूसरा पार्ट भी 2027 की दीवाली के मौके पर ही रिलीज किया जाएगा। हालांकि, रिलीज डेट की घोषणा अभी तक नहीं हुई है। फिलहाल फिल्म की शूटिंग भी पूरी नहीं हुई है। कुछ दिनों पहले खबर आई थी फिल्म में रावण का किरदार निभा रहे यश जल्दी की शूटिंग सेट पर पहुंचेंगे।
आपको बता दें कि डायरेक्टर नितेश तिवारी की फिल्म रामायण का बजट 800 करोड़ से ज्यादा है। इस फिल्म में काफी नामी स्टार्स को कास्ट किया गया है। फिल्म में रणबीर कपूर राम और साउथ एक्ट्रेस साई पल्लवी सीता के रोल में नजर आएंगे। इनके अलावा इसमें सनी देओल हनुमान, साउथ सुपरस्टार यश रावण का किरदार निभाते नजर आएंगे। वहीं, अरुण गोविल, लारा दत्ता, इंदिरा कृष्णा, रवि दुबे भी रामायण का हिस्सा हैं।
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।