रानी मुखर्जी की Mrs Chatterjee Vs Norway की अब तक इतनी कमाई, दर्शकों को पसंद आ रही सच्ची घटना पर बेस्ड फिल्म

एंटरटेनमेंट डेस्क : रानी मुखर्जी ( Rani Mukerji) की फिल्म श्रीमती चटर्जी बनाम नॉर्वे ( Mrs Chatterjee Vs Norway) को फैंस और क्रिटिक्स ने पॉजिटिव रिस्पांस दिया है। हालांकि रिलीज़ होने के बाद बीते 7 दिनों में इस मूवी ने कोई बड़ा बिजनेस नहीं किया है।

 

Rupesh Sahu | Published : Mar 24, 2023 3:11 AM IST
110
कलेक्शन में आ रही कमी

फिल्म ने ओपनिंग डे से ही धीमी रफ्तार पकड़े हुई थी। वहीं अब इसका कलेक्शन गिरता जा रहा है।

210
नॉर्वे के नियमों के खिलाफ लड़ाई

श्रीमती चटर्जी बनाम नॉर्वे फिल्म सागरिका चक्रवर्ती की रियल लाइफ स्टोरी पर बेस्ड है, जिनके बच्चों को नॉर्वे के अधिकारियों ने अपनी कस्टडी में ले लिया था।

310
आशिमा छिब्बर ने किया डायरेक्शन

आशिमा छिब्बर के निर्देशन में बनी यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर टिके रहने के लिए जद्दोज़हद कर रही है । वहीं बीते दिन यानि गुरुवार तक इस फिल्म ने 10 करोड़ रुपये का आंकड़ा छू लिया है।

410
श्रीमती चटर्जी बनाम नॉर्वे का कलेक्शन

श्रीमती चटर्जी बनाम नॉर्वे ने बॉक्स ऑफिस पर औसत शुरुआत की थी । रिलीज के छटवें दिन, 22 मार्च को, फिल्म के कलेक्शन में भारी गिरावट देखी गई थी, इस दिन इस मूवी ने बमुश्किल से 80 लाख रुपये कमाए थे ।

510
अब तक 10.49 करोड़ रुपए कमाए

अब तक इस फिल्म का टोटल घरेलू बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 10.49 करोड़ रुपये हो गया है। मिसेज चटर्जी बनाम नॉर्वे की 23 मार्च को हिंदी बेल्ट में कुल 9.74 प्रतिशत की ऑक्यूपेंसी थी।

610
श्रीमती चटर्जी बनाम नॉर्वे के बारे में

मिसेज चटर्जी वर्सेज नॉर्वे एक इमोशनल ड्रामा है, जो एक ऐसी मां के इर्द-गिर्द घूमती है, जो अपने बच्चों की कस्टडी हासिल करने के लिए नार्वे के सिस्टम से भिड़ जाती है।

710
17 मार्च को रिलीज हुई थी मूवी

फिल्म के कलाकारों में रानी मुखर्जी के साथ अनिर्बान भट्टाचार्य और जिम सर्भ भी शामिल हैं। आशिमा चिब्बर द्वारा निर्देशित, यह मूवी 17 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी।

810
सच्ची घटना पर बेस्ड है मूवी

फिल्म सागरिका चक्रवर्ती की आत्मकथा ( autobiography) द जर्नी ऑफ ए मदर ( The Journey of a Mother ) से इंस्पायर है, जिसके बच्चों को 2011 में नॉर्वेजियन चाइल्डकेयर सिस्टम (बार्नवेर्नेट) द्वारा उनसे दूर कर दिया गया था।

910
रानी मुखर्जी ने किया प्रभावित

मिसेज चटर्जी वर्सेज नॉर्वे में रनी मुखर्जी ने अपने अभिनय से दर्शकों कोे प्रभावित किया है। 

1010
तू झूठी मैं मक्कार से था मुकाबला

इस फिल्म का मुकाबला रणबीर कपूर और श्रद्धा कपूर स्टारर तू झूठी मैं मक्कार से था। वहीं TJMM 100 करोड़ के क्लाब में शामिल हो गई है। 

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos