सारा अली खान और अनन्या पांडे कॉम्पीटिटर हैं या BFF, सोशल मीडिया स्टेट्स क्या करता है इशारा

एंटरटेनमेंट डेस्क । सारा अली खान ( Sara Ali Khan) और अनन्या पांडे ( Ananya Panday ) बॉलीवुड की सबसे क्यूट और सबसे टेलेंटिड एक्ट्रेसेस में शुमार की जाती हैं। इन दोनों ने अपनी एक्टिंग और खूबसूरती से एक बड़ी फैन फॉलोइंग तैयार की है।

Rupesh Sahu | Published : Mar 23, 2023 7:50 AM IST / Updated: Mar 23 2023, 03:57 PM IST
16
सारा अली खान और अनन्या पांडे कॉम्पीटिटर हैं या BFF

 सारा अली खान और अनन्या पांडे बॉलीवुड में अपने पैर जमा चुकी हैं। दोनों को लंबी पारी खेलने वाली एक्ट्रेस कहा जाने लगा है। दोनों एक्ट्रेसेस की एक्टिंग भी बेहतरीन है, वे किसी भी सीन में अपने को-आर्टिस्ट से कमतर तो नहीं दिखती हैं। सारा अली खान और अनन्या पांडे कॉम्पीटिटर हैं या BFF (Best Friends Forever) इसको लेकर चर्चाएं सुर्खियों में हैं।

26
कॉम्पीटिशन होना तय

 सारा और अनन्या के पास नेचुरल ब्यूटी है। सिल्वर स्क्रीन पर उनकी मौजूदगी आंखों को सुकून देती हैं। ऐसे में  सोशल मीडिया पर अब ये चर्चाएं भी जोर पकड़ने लगी हैं कि दोनों का एक दूसरे से कॉम्पीटिशन होना तय है। लेकिन क्या वाकई में सारा अली खान और अनन्या पांडे एक दूसरे की प्रतिस्पर्धी हैं। दोनों के एक दूसरे के साथ कमिटमेंट और कॉमेन्ट से तो ये दिखाई नहीं देता है।

36
गैसलाइट के प्रमोशन में जुटी सारा

दरअसल इस समय सभी की निगाहें सारा अली खान पर हैं, वह अपनी अपकमिंग फिल्म गैसलाइट की रिलीज के लिए तैयार हैं । वह इसके प्रमोशन में जुटी हैं। इसमें चित्रांगदा सिंह और विक्रांत मैसी भी अहम भूमिका निभा रहीं में हैं।

46
अनन्या पांडे ने की सारा अली खान की तारीफ

इस मूवी के प्रमोशन के लिए सारा शानदार प्रमोशनल लुक्स को फ्लॉन्ट कर रही हैं । हाल ही में उन्होंने पिंक ड्रेस में अपनी एक तस्वीर पोस्ट की है, जिसमें वह बेहद खूबसूरत लग रही हैं। वहीं कमेंट सेक्शन में अनन्या पांडे ने सारा अली खान की जमकर तारीफ करते लिखा, "बहुत अच्छी लग रही हो"।

56
फ्रेंड फॉर फॉरऐव सारा अनन्या

सारा अली खान भी अक्सर अनन्या पांडे की पोस्ट पर उनकी तारीफ करती दिखती हैं । दोनों की ट्यूनिंग बताlती हैं कि वे बीएफएफयानि फ्रेंड फॉर फॉरऐवर हैं ।

66
अनन्या पांडे का वर्क फ्रंट

इस बीच, अनन्या पांडे के पास सिद्धांत चतुर्वेदी और आदर्श गौरव के साथ 'खो गए हम कहां' हैं । एक्ट्रेस ने अक्टूबर 2022 में फिल्म के रैप-अप का ऐलान किया है । अनन्या आयुष्मान खुराना के साथ ड्रीम गर्ल 2 में भी नजर आएंगी।

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos